राष्ट्रीय विकास में मीडिया की भूमिका सर्वोपरि: डॉ. अमित सांगवान

शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में एक दिवसीय वर्कशॉप का किया आयोजन

सरसा (सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और आईक्यूएसी के तत्वाधान में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा ‘मीडिया और राष्ट्रीय विकास’ विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप करवाई गई. इस वर्कशॉप की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने की तथा  रिसोर्स पर्सन के रूप में चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सांगवान ने शिरकत की।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने रिसोर्स पर्सन डॉ. अमित संगवान को पुष्प भेंट देकर वर्कशॉप में उनका स्वागत किया।

वर्कशॉप में विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए डॉ. संगवान ने कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों में समाचार पत्र, पुस्तक पढ़ने की आदत होनी चाहिए ताकि विद्यार्थी सूचनाओं से अपडेट रह सके तथा उनके  ज्ञान में वृद्धि हो सके। मीडिया ही एक ऐसा माध्यम है जिसनें लोगों तक सूचनाएं पहुंचा कर उनको शिक्षित व जागरूक करने का काम किया है। डॉ. अमित ने कहा कि साईट और खेडा ऐसी मीडिया परियोजनाएं थी जिन्होंने राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा सरकारी योजनाओं की सूचना आम जन तक पहुँचा कर प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया  व डिजिटल मीडिया राष्ट्रीय विकास में लगातार योगदान दे रहा है। वर्कशॉप के दौरान विद्यार्थी मुकेश, भूपेंदर, विनोद, मोहित द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उतर देते हुए डॉ. संगवान ने कहा कि विद्यार्थी को फेक न्यूज के प्रति जागरूक रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज बहुत जल्दी फेलती है।

न्यूज को आगे प्रेषित करते समय न्यूज के तथ्यों को अवश्य जाँच लेना चाहिए। विद्यार्थी ब्लॉग, यूटयूब चैनल बनाना कर अपने विचारों को अभिव्यक्त कर सकते  है। डॉ. अमित संगवान वर्कशॉप में विद्याथीर्यों को बताया कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, जनसंपर्क, विज्ञापन व डिजिटल मीडिया में रोजगार की बहुत संभावनाएं है। राहुल ग्रोवर ने वर्कशॉप में मंच का संचालन किया. वर्कशॉप के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने रिसोर्स पर्सन डॉ. अमित सांगवान का धन्यवाद तथा समृति स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर सुमित सिंगला, अनिल रोहिला, विनोद कुमार, नोशाद अली, डॉ. कवलजीत, इंदरजीत, नानक चंद, पवन कुमार, अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here