मरकर भी इन्सानियत के काम आते है डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

Eye Donor Sachkahoon

सच कहूँ हॉकर भीम सेन इन्सां बने नेत्रदानी

  • नमित नामचर्चा कर दी सच्ची श्रद्धांजलि

कालांवाली (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक श्री जलालआना साहिब के अंतर्गत आने वाले शहर कालांवाली के सेवादार व दैनिक समाचार पत्र सच कहूँ के हॉकर नेत्रदानी भीम सेन इन्सां के नमित दादू रोड पर स्थित एस.एस.डी. स्कूल में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक श्री जलालआना साहिब की साध-संगत ने मौके पर पहुंचकर नेत्रदानी भीम सेन इन्सां को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। नामचर्चा की शुरूआत शहरी भंगीदास मोहनी इन्सां ने धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा के इलाही नारे के साथ की। इसके तत्पश्चात नामचर्चा में एक के बाद एक कविराजों ने चेतावनी प्रथाएं शब्द बोले। नामचर्चा के दौरान भंगीदास मोहनी इन्सां व 15 मैंबर ओमप्रकाश इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत लगातार अपने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए 135 मानवता भलाई के कार्योेे पर अग्रसर है।

Eye Donor

इसी बात का अनुसरण करते हुए प्रेमी भीम सेन इन्सां ने 13वें मानवता भलाई के कार्यों अमर सेवा जिसमें मरणोंपरांत चिकित्सा व शोध कार्यो के लिए शरीरदान करने और 14वें मानवता भलाई का कार्य ज्योति दान, जिसमें मरणोंपरांत नेत्रदान करने का प्रण लिया हुआ था। हालांकि प्रेमी भीम सेन इन्सां मरणोंपरांत मेडिकल कॉलेजों में शव रखने के लिए जगह न होने के कारण शरीदान नहीं कर पाए। लेकिन प्रेमी भीम सेन इन्सां ने गत 3 नवंबर को मरणोंपरांत माता करतार कौर इंटरनेशनल आई बैंक सिरसा में नेत्रदान कर पुण्य कमाया। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास सुरजीत सिंह दादू, 15 मैंबर जगदीश इन्सां जग्गी, गुरजंट इन्सां लक्कड़वाली, मक्खन इन्सां, मुकेश इन्सां, सतीश इन्सां, संजय गाबा, जग्गा सिंह गदराना, अनंत इन्सां, तरसेम इन्सां, नछत्र इन्सां देसूमलकाना, अजैब सिंह कालांवाली, जीत सिंह कालांवाली सहित अनेक श्रद्वालु मौजूद रहे।

सच कहूँ के संदेश को घर-घर पहुंचाते थे भीम सेन इन्सां

भंगीदास मोहनी इन्सां व 15 मैंबर ओमप्रकाश इन्सां ने बताया कि प्रेमी भीम सेन इन्सां ने जीते जी दैनिक समाचार पत्र सच कहूँ के संदेश को घर-घर पहुंचाने के अलावा शहर व ब्लॉक के गांवों और डेरा सच्चा सौदा आश्रम में तन-मन-धन से इंसानियत की सेवा निभाई और मरणोंपरांत भी नेत्रदान करके मालिक के चरणों में ओढ़ निभा गए। प्रेमी भीम सेन इन्सां की नि:स्वार्थ भाव से निभाई गई सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके अलावा प्रेमी भीम सैन इन्सां के परिवारजनों ने दो जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित कर इंसानियत की सच्ची सेवा निभाई। कार्यक्रम दौरान ब्लॉक श्री जलालआना साहिब की प्रबधंक कमेटी की ओर से प्रेमी भीम सेन इन्सां की पत्नी शकुंतला इन्सां और पुत्र तुलसी इन्सां को स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।