शेयर बाजार में दूसरे दिन भी तेजी

Stock Market
शेयर बाजार में तेजी बरकरार : सांकेतिक फोटो

मुंबई (एजेंसी)। Stock Market अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में और बढ़ोतरी नहीं करने की उम्मीद से विश्व बाजार में आई तेजी और स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास के मजबूत आंकड़ों की बदौलत हुई चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी तेजी जारी रही। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 240.98 अंक की छलांग लगाकर 65628.14 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 93.50 अंक उछलकर 19528.80 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.96 प्रतिशत की तेजी लेकर 31,736.06 अंक और स्मॉलकैप 0.84 प्रतिशत चढ़कर 37,734.14 अंक पर रहा। Stock Market

इस दौरान बीएसई में कुल 3941 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2303 में तेजी जबकि 1441 में गिरावट रही वहीं 197 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियां हरे जबकि शेष 19 लाल निशान पर रही। बीएसई में एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की 0.31 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.94, सीडी 0.09, ऊर्जा 0.69, वित्तीय सेवाएं 0.36, हेल्थकेयर 0.28, इंडस्ट्रियल्स 0.60, आईटी 1.74, दूरसंचार 0.38, यूटिलिटीज 1.91, आॅटो 0.13, बैंकिंग 0.05, कैपिटल गुड्स 0.46, धातु 2.72, तेल एवं गैस 0.35, पावर 1.55, रियल्टी 1.16, टेक 1.51 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.59 प्रतिशत मजबूत रहे। Stock Market

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.59, जर्मनी का डैक्स 0.59, जापान का निक्केई 0.70, हांगकांग का हैंगसेंग 2.51 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.40 का उछाल रहा। कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 139 अंक की तेजी लेकर 65,525.91 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से दोपहर से पहले 65,285.56 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 65,683.91 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 65,387.16 अंक की तुलना में 0.37 प्रतिशत बढ़कर 65,628.14 अंक पर रहा।

इसी तरह निफ्टी 90 अंक चढ़कर 19,525.05 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,432.85 अंक के निचले जबकि 19,545.15 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,435.30 अंक की तुलना में 0.48 प्रतिशत की तेजी लेकर 19,528.80 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में विप्रो 4.34, एचसीएल टेक 3.98, अल्ट्रासिमको 3.82, टाटा स्टील 3.62, टेक महिंद्रा 2.39, एनटीपीसी 2.28, इंफोसिस 1.50, पावरग्रिड 1.25, टीसीएस 1.14, एसबीआई 1.03, एचडीएफसी बैंक 0.59, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.47, एलटी 0.35, मारुति 0.29 और इंडसइंड बैंक 0.28 प्रतिशत शामिल रही। Stock Market

वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.97, एक्सिस बैंक 0.93, आईटीसी 0.84, एशियन पेंट 0.76, बजाज फाइनेंस 0.67, नेस्ले इंडिया 0.66, कोटक बैंक 0.50, टाइटन 0.49, टाटा मोटर्स 0.39, बजाज फिनसर्व 0.24, आईसीआईसीआई बैंक 0.22, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.15, रिलायंस 0.12 और भारती एयरटेल ने 0.10 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

यह भी पढ़ें:– सरकारी वकील के पद पर इंदु चौहान ने संभाला पदभार