जौनपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि जन सहयोग से पीली नदी का जीर्णोद्धार तेजी से हो रहा है। डॉ दिनेश चन्द्र ने शुक्रवार को ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि सिंचाई विभाग,राजस्व विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यह कार्य मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कार्यों में से एक है, इसमें सभी विभाग समन्वय करते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेसीबी मालिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने कहा कि पीली नदी के जीर्णोद्धार का कार्य जनसहयोग और सरकारी तौर पर बहुत तेजी से हो रहा है। इसमें तकनीकी सदस्य मुख्यत: सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी तथा राजस्व विभाग के लोग हैं। उन्होंने अवगत कराया कि जेसीबी के स्वामियों द्वारा स्वेच्छा से 1200 घंटे श्रमदान करने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई है। उन्होंने पीली नदी के आस पास निवास करने वाले किसानो से भी स्वेच्छा से सहयोग की अपील की और कहा कि जो लोग भी इस कार्य को करेंगे उनके जलपान की व्यवस्था के लिए खंड विकास अधिकारी और उनकी पूरी टीम कर रही है।
डा चंद्र ने कहा ह्ल हमें श्रमदान के सहयोग से इस कार्य को आगे बढ़ाना है और किसी से कोई भी नकद धनराशि नहीं ली जानी है। श्रमिकों को पारितोषिक दिया जाएगा।ह्व उन्होंने प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों के द्वारा जो नदियों को शरीर की धमनी के रूप में देखते हैं, उनको भी अपना सहयोग देने की अपील की।