गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: नगर निगम गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में डोर-टू-डोर यानी घरों से कचरा उठाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। निगम की कचरा संग्रहण की गाडियां हर गली और घर तक जाएंगी। निर्धारित मानकों के अनुसार सही तरीके से कचरा संग्रहित करेंगी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कचरा संग्रहण के लिए शहरवासियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को गुरुग्राम मी मेयर राजरानी मल्होत्रा ने अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक में दी।
बैठक में बताया गया कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाड़ियों में जीपीएस आधारित निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि गाड़ियों की आवाजाही और कार्यप्रणाली पर लगातार नजर रखी जा सके। इसके साथ ही ऐसी आॅनलाइन व्यवस्था विकसित की जाएगी, जिससे संबंधित वार्डों के पार्षद भी कचरा संग्रहण गाड़ियों की निगरानी कर सकें। नगर निगम द्वारा स्वच्छता कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वार्ड स्तर पर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा जोन स्तर पर तीन जेसीबी मशीनों की व्यवस्था भी की गई है। Gurugram News
जेसीबी मशीनों की रोस्टर प्रणाली संयुक्त आयुक्तों द्वारा तैयार की जाएगी और उसी के अनुरूप मशीनें कार्य करेंगी। मेयर राजरानी मल्होत्रा के अनुसार नगर निगम का उद्देश्य है कि शहर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिले। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, कार्यकारी अभियंता सुंदर श्योराण सहित निगम पार्षद एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य में लगी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– नव पदोन्नत खंड शिक्षा अधिकारी भागा राम ने संभाला रानियां का कार्यभार















