हमसे जुड़े

Follow us

9.4 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More

    Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम में रखी गंदी बाल्टी और मग को चमका देंगे किचन में रखे ये सामान, इस तरह से करें इनका इस्तेमाल

    Bathroom Cleaning Tips
    Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम में रखी गंदी बाल्टी और मग को चमका देंगे किचन में रखे ये सामान, इस तरह से करें इनका इस्तेमाल

    Bathroom Cleaning Tips: अक्सर लोग हर हफ्ते अपने बाथरूम की सफाई करते हैं, लेकिन वे बाथरूम में रखी चीजों को साफ करना अक्सर भूल जाते हैं, जिसकी वजह से बाथरूम में रखी प्लास्टिक की बाल्टी औऱ मग पर पानी के दाग और मैल की काली परत जम जाती हैं, फिर इन्हें साफ करने के लिए सिर्फ डिटर्जेंट काफी नहीं होता हैं, क्योंकि फिर ये दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि आसानी से छुटते ही नहीं…

    बाथरूम के गंदे सामान न सिर्फ देखने में बेकार लगते हैं बल्कि इनकी सफाई न होने का असर सेहत पर भी पड़ता हैं, क्योंकि हम रोजाना इनका इस्तेमाल कर रहे होते हैं, ऐसे में हम आपको इन्हें आसानी से साफ करने का तरीका बता रहे हैं। बाजार से क्लीनर लाने की जगह आप घर में रखे सामान से ही गंदगी और दाग-धब्बों की छुट्टी कर सकते हैं। Bathroom Cleaning Tips

    Summer Health Tips: भूलकर भी फ्रिज में न रखें ये 5 फल, नहीं तो खाना हो जाएगा निष्फल!

    बेकिंग सोड़ाः- बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके आप गंदी बाल्टी और मग को आसानी से साफ कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले किसी बर्तन में बेकिंग सोड़ा, डिश सोप और नींबू का रस मिक्स कर लें, अब टूथब्रश की मदद से इस पेस्ट को बाल्टी पर लगाएं और फिर अच्छे से रगड़ लें। अगर आपकी बाल्टी बहुत ज्यादा गंदी हो तो पेस्ट लगाकर 5-10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर रगड़कर साफ करें, इसके बाद बाल्टी को नॉर्मल पानी से धो लें।

    वाइट विनेगरः- प्लास्टिक की पीली पड़ चुकी बाल्टी और गंदे मग को मिनटों में चमकाने के लिए वाइट विनेगर की मदद भी ले सकते हैं, इसके लिए 2 कप सफेद सिरका के साथ थोड़ा सा पानी मिला लें फिर स्पंज को इस घोल में भिगोकर बाल्टी पर अच्छे से रगड़कर साफ करें, ठीक इसकी तरह मग को भी क्लीन करें, अब बाल्टी और मग को नॉर्मल पानी से क्लीन कर लें। Bathroom Cleaning Tips

    नींबूः- नींबू में एसिटिक एसिड मौजूद होता है, जिसकी वजह से पानी के दाग आसानी से हट जाते हैं, इसलिए बाथरूम में रखी प्लास्टिक की बाल्टी और मग को चमकाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए बाल्टी की सतह पर लगार 30 मिनट के लिए छोड़ दें फिर डिटर्जेंट से इसे साफ कर लें।

    ब्लीचः- जिद्दी दागों को निकालने के लिए आप ब्लीच पाउडर का भी यूज कर सकते हैं, यह तरीका भी बहुत ज्यादा कारगर साबित होता हैं, इसके लिए बस एक कप में ब्लीच पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए, फिर इसे बाल्टी और मग पर लगा देना हैं, थोड़ी देर बाद स्पंज से रगड़ते हुए क्लीन कर लीजिए।

    अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here