Hanumangarh: गोशाला भूमि में घुसकर फसल की काश्त, चुराई लोहे की तारबंदी व एंगल

Hanumangarh News
Sanketik photo

विरोध करने पर गोशाला अध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी, एक महिला सहित चार नामजद

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र की गोशाला भूमि में घुसकर ट्रैक्टर से फसल काश्त करने, लोहे की तारबंदी व एंगल चोरी कर ले जाने और विरोध करने पर गोशाला अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में एक महिला सहित चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुभाषचन्द्र (50) पुत्र बनवारी लाल जाट निवासी वार्ड एक, गांव ललानिया तहसील नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह श्री कृष्णा गोशाला खरसण्डी, ललानिया का अध्यक्ष है। Hanumangarh News

ग्राम पंचायत ललानिया के अधीन गांव खरसण्डी में गोशाला की भूमि का राजस्व विभाग ने सीमा ज्ञान करवाकर उस पर किए गए अतिक्रमण को हटाया था और गोशाला भूमि पर ग्राम पंचायत ललानिया की ओर से तारबंदी की गई थी। 25 अक्टूबर की दोपहर करीब दो बजे भगवानाराम पुत्र इन्द्राज निवासी ललानिया, महताबराम पुत्र राजाराम, राजेन्द्र पुत्र मनफूल, मनोज कुमार पुत्र नन्दराम निवासी खरसण्डी ने सूचना दी कि श्रवण पुत्र कृष्ण, कृष्ण पुत्र हरलाल, गुड्डी पत्नी कृष्ण, हेतराम पुत्र हरलाल निवासी खरसण्डी ने कानून को अपने हाथ में लेकर गोशाला की भूमि में ट्रैक्टर से अवैध रूप से फसल काश्त कर दी तथा तारबंदी व लोहे की एंगल चोरी कर ली।

जांच एएसआई विजेन्द्र सिंह के सुपुर्द

सूचना प्राप्त होने पर वह गोशाला अध्यक्ष की हैसियत से मौके पर पहुंचा तो इन लोगों ने गोशाला भूमि में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर रखा था और गोशाला की भूमि पर ग्राम पंचायत की ओर से की गई तारबंदी व लगाई गई लोहे की एंगल को उखाड़ कर गायब कर रखा था। उसने एतराज किया तो इन लोगों ने तैश में आकर उसे गालियां निकाली और कहा कि उन्होंने की गोशाला भूमि पर कब्जा करने के लिए फसल काश्त की है। उसे धमकी दी कि दोबारा यहां आया तो जान से मार देंगे या झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। पुलिस ने गोशाला अध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर चार जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई विजेन्द्र सिंह के सुपुर्द की। Hanumangarh News