कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी के जंगल में स्थित चार किसानों के नलकूपों पर धावा बोलकर विद्युत केबिल, यूरिया खाद के बैग व स्प्रे मशीन आदि सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। Kairana
बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने कैराना बाहर हदूद संख्या-2 में गांव झाड़खेड़ी के जंगल में स्थित किसानों के नलकूपों पर धावा बोल दिया। चोरों ने कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी किसान महेंद्र सिंह के खेत पर बने कमरे में सेंध लगाकर करीब 25 मीटर विद्युत केबिल व स्टार्टर की पत्तियां चोरी कर ली। किसान सोनीपाल के खेत से विद्युत केबिल, स्प्रे मशीन व यूरिया खाद के दो बैग, मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी निवासी किसान राजपाल के खेत से चारा काटने की मशीन से विद्युत मोटर, केबिल व स्प्रे मशीन तथा झाड़खेड़ी निवासी किसान करेशन के खेत से विद्युत केबिल चोरी कर लिया।
किसानों को गुरुवार प्रातः खेत पर पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला, जिस पर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं, तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा का कहना है कि चोरी की घटना की सूचना पर वह मौके पर गए थे। मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। Kairana
यह भी पढ़ें:– कैराना में अभी भी खतरे के निशान के करीब से बह रही यमुना