पलवल। हरियाणा के पलवल जिले के विकास को एक नई गति मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने पलवल तक मेट्रो विस्तार परियोजना को अपनी औपचारिक मंज़ूरी प्रदान कर दी है। यह निर्णय क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी। Haryana Metro News
राज्य के खेल मंत्री गौरव गौतम ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पलवल के लोगों के वर्षों पुराने सपने को साकार करने जा रही है।
गौरव गौतम ने बताया कि वे लंबे समय से इस योजना को साकार रूप देने के लिए लगातार प्रयासरत थे। कई दौर की बैठकों और संवादों के बाद केंद्र सरकार ने पलवल तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी दी है। लगभग 4,320 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना दिल्ली-फरीदाबाद-पलवल के बीच परिवहन व्यवस्था को नया स्वरूप देगी।
यात्रियों को भारी ट्रैफिक और समय की बर्बादी से राहत मिलेगी
उन्होंने कहा कि मेट्रो की शुरुआत से यात्रियों को भारी ट्रैफिक और समय की बर्बादी से राहत मिलेगी। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19) पर वाहनों का दबाव कम होगा और पलवल का संपर्क दिल्ली, फरीदाबाद, केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे तथा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से और अधिक सुगम बनेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि मेट्रो आने से पृथला औद्योगिक क्षेत्र को विशेष लाभ होगा। औद्योगिक इकाइयों तक आसान पहुंच बनने से नए उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। Haryana Metro News
जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित 24 किलोमीटर लंबे मेट्रो मार्ग पर दस से अधिक स्टेशन बनाए जाने की योजना है। सर्वेक्षण का कार्य रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) को सौंपा गया है, जो स्टेशन संख्या और संरचना पर अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि इस परियोजना को तीन वर्षों में पूर्ण रूप से क्रियान्वित किया जाए।
यह मेट्रो लाइन बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह स्टेशन से आरंभ होकर पलवल बस स्टैंड तक चलेगी। इसके शुरू हो जाने पर यह क्षेत्र न केवल परिवहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि निवेश और आवासीय विकास के लिए भी दिल्ली-एनसीआर का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा। Haryana Metro News















