हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश Haryana Elect...

    Haryana Election Polling Live: हरियाणा में अब तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, कंवरपाल गुर्जर ने डाला वोट

    Haryana Election Polling Live
    Haryana Election Polling Live: हरियाणा में अब तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, कंवरपाल गुर्जर ने डाला वोट

    Haryana Election Polling Live: खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार । हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को अपराह्न 3 बजे तक अनुमानित 49.13 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में सुबह सात बजे से सभी 90 सीटों के लिये बनाये गये 20,629 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। चुनाव आयोग कार्यालय के मुताबिक सुबह से ही मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।

    आयोग से प्राप्त आंकडों के अनुसार मतदान शुरुआत के पहले छह घंटों में (एक बजे तक) राज्य के 22 जिलों में से छह जिलों में 40 प्रतिशत से अधिक और 13 जिलाें में 30 प्रतिशत से अधिक तथा तीन जिलों से 25 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। मेवात जिले में सबसे अधिक 42.64 प्रतिशत और पंचकुला में सबसे कम 25.89 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अम्बाला में 39.47 प्रतिशत, भिवानी में 38.27, चरखी दादरी में 29.62, फरीदाबाद में 31.71, फतेहबाद में 40.00, गुरुग्राम में 27.70, हिसार में 38.34, झज्जर में 36.93, जींद में 41.93, कैथल में 38.18, करनाल में 39.74, कुरुक्षेत्र में 41.05, महेन्द्रगढ़ में 38.20, पलवल में 41.85, पानीपत में 38.24, रेवाड़ी में 35.10, रोहतक में 36.19, सिरसा में 34.78, सोनीपत में 33.64 और यमुनानगर जिला में 42.08 प्रतिशत मतदान हुआ।

    राज्य में अपराह्न एक बजे तक नारायणगढ़ सीट पर सबसे अधिक 46.00 प्रतिशत और सबसे कम बडखल सीट में 19.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा आदमपुर में 35.00 प्रतिशत, अम्बाला कैंट में 35.50, अम्बाला सिटी में 33.50, असंध में 42.50, अटेली में 37.60, बधरा में 27.00, बादली में 39.00, बादशाहपुर में 26.80, बहादुरगढ में 33.00, बल्लभगढ़ में 33.34, बरोदा में 30.80, बरवाला में 36.60, भवाल में 33.60, बवानी खेड़ा में 41.10, बेरी में 39.90, भिवानी में 35.00, डबवाली में 36.40, दादरी में 31.10, एलेनाबाद में 30.00, फरीदाबाद में 31.00, फरीदाबाद एनआईटी में 36.51, फतेहाबाद में 40.00, फिरोजपुर झिरका में 42.70, गनौर में 40.50, गढ़ी सांपला में 39.00, धरौंदा में 44.50, गोहाना में 35.40, गुहला में 38.20, गुरुग्राम में 27.00, हांसी में 39.20, हथनी में 37.20, हिसार में 36.40, होडल में 42.96, इन्द्री में 44.80, इस्राना में 43.30, जगाध्री में 41.50, झज्जर में 37.10, जींद में 39.40, जुलाना में 44.60, कैथल में 38.00, कालानौर में 40.02, कलानवाली में 38.60, कलायत में 37.70, कलका में 23.20, करनाल में 29.40, खरखौदा 30.00, कोसली में 37.70, लाडवा में 40.00, लोहारु में 40.40, महेंद्रगढ में 40.40, मेहम में 40.20, मुलाना में 44.50, नालवा में 41.70, नंगली चौधरी में 37.00, नारनौल में 37.30, नारनौद में 41.60, नरवाना में 41.10, निलाेखेडी में 39.00, नूंह में 43.20, पलवल में 45.22, पंचकुला में 28.20, पानीपत सिटी में 36.00, पानीपत ग्रामीण में 36.70, पटौदी में 30.40, पेहावा में 43.300, प्रिथला में 41.90, पुनाहना में 42.00, पुंडरी में 38.90, रादौर में 41.500, राई में 36.00, रानिया में 38.10, रतिया में 40.00, रेवाड़ी में 33.90, रोहतक में 24.90, सधौरा में 44.00, सफिदों में 44.70, समालखा में 38.40, शाहबाद में 41.00, सिरसा में 31.60, सोहाना में 28.00, सोनीपत में 29.80, थानेसर में 40.10, तिगांव में 32.00, टोहना में 40.00, टाशेम में 37.00, ऊंचा कलान में 37.40, उकलाना में 37.40 और यमुनानगर में 41.40 प्रतिशत मतदान हुआ।

    हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि पंजीकृत 2.04 करोड़ मतदाताओं में से 1.07 करोड़ पुरुष, 95.78 लाख महिलायें और 467 उभयलिंगी मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.25 लाख युवा मतदाता और 1.49 लाख दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक आयु के 2.31 लाख और 100 वर्ष से अधिक आयु के 8,821 मतदाता हैं। नौकरी करने वाले मतदाताओं की कुल संख्या 1.09 लाख है।

    श्री अग्रवाल ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिलायें शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन सभी उम्मीदवारों के किस्मत को फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जायेगा। आगामी आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना में हरियाणा सहित जम्मू-कश्मीर के भी चुनाव परिणाम आयेंगे और 10 अक्टूबर को चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न हो जायेगी।

    भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने डाला वोट

    हरियाणा विधानसभा के चुनावी पर्व में जगाधरी से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने डाला वोट। कंवरपाल गुर्जर सुबह-सुबह जगाधरी विधानसभा के गांव बहादुरपुर जो कि उनका पैतृक गांव है उस गांव के बूथ नंबर 33 पर अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे।मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मतदाता इस चुनावी पर्व में बढ़-चढ़कर भाग ले। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बड़े लंबे समय से सभी दलों ने जनता के बीच अपनी बातें रखी और अब जनता फैसला करेगी ।उन्होंने कहा की मतदान करना सभी का अधिकार है और कर्तव्य भी है।।मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा की सभी अधिक से अधिक मतदान करें। यही एक अवसर है जिससे आप अपनी मर्जी की सरकार चुन सकते हैं । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। क्योंकि जिस निष्पक्षता के साथ भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में काम किया है उन्हें जनता आशीर्वाद जरूर देगी ।वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में पूर्व की कांग्रेस सरकार की तुलना में भाजपा ने 10 गुना अधिक विकास प्रदेश में किया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here