जिला में कोरोना संक्रमण के तीन केस मिले, एक हुआ स्वस्थ

How India got control over Corona

जिला में रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। जिला में कोरोना की रफ्तार तेजी से घटती जा रही है। जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए है। वहीं जिला में एक मरीज स्वस्थ भी हुआ है। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत है। सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि सोमवार को जिला भर में कोरोना तीन मामले सामने आए है। जिनमें एक सरसाशहर से, एक डबवाली से व एक केस चौटाला से शामिल है।

उन्होंने बताया कि अब तक जिलाभर से 213341 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 8051 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 7921 लोग अब तक जिला में स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 553 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 14 एक्टिव केस है। जिला में अब तक कोरोना से 116 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक मरीज स्वस्थ हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।