अलवर में एक घर की दीवार पर चलता नजर आया बाघ, कॉलोनी में खौफ का माहौल

Alwar News
अलवर में एक घर की दीवार पर चलता नजर आया बाघ, कॉलोनी में खौफ का माहौल

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अलवर शहर से लगते हुए विश्व विख्यात सरिस्का बाघ अभयारण्य के बाला किला बफर जोन के जंगल में चार बाघ का मूवमेंट है। इसमें दो बाघ व दो शावक हैं। इनमें से एक शावक शहर के भूरासिद्ध जंगल के पास चेतन एंक्लेव कॉलोनी में एक घर की दीवार पर चलता हुआ दिखाई दिया। यह पूरा मामला घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। (Alwar News)

घूमने का वीडियो लगातार वायरल | (Alwar News)

अलवर के सोशल मीडिया पर आवासीय कॉलोनी में टाइगर के शावक के घूमने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। मामला अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली आवासीय सोसाइटी चेतन एंक्लेव का है। सरिस्का बफर जोन से लगती सोसाइटी की दीवार पर एक टाइगर का शावक घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में असुरक्षित व डरे हुए महसूस कर रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद से वन विभाग हरकत में आया। गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार घनी आबादी क्षेत्र में टाइगर व तेंदुए के आने की घटना हुई है।

यह भी पढ़ें:– Cm Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री गहलोत की सौगात, अब तेज रफ्तार में दौड़ेंगे दिव्यांग