2000 Note Last Date: आज आखिरी मौका! दिल्ली-गाजियाबाद से नोएडा में 100 करोड़ डिपोजिट

2000 Note Last Date

नई दिल्ली। RBI Guidelines के अनुसार कल से देश में 2000 रुपए (2000 Note) का नोट चलन से बाहर होने जा रहा है। नोट बदलने का बैंकों में आज आखिरी दिन है। ये नोट आज बैंकों में शाम 4 बजे तक तथा एटीएम में रात 12 बजे तक बदलने की सुविधा मिल रही है। लीड बैंक के अधिकारी ने जानकारी दी है कि दिल्ली और गाजियाबाद से नोएडा के बैंकों में 100 करोड़ रुपए के करीब 2000 रुपये के नोट जमा करवाए गए हंै। हैरानी हो रही है कि इन अंतिम दिनों में भी नोएडा के बैंकों में 2000 रुपए के नोट जमा करवाए गए हैं। इनमें अशोक नगर, इंदिरापुरम, मयूर विहार, खोड़ा के अधिकतर लोग शामिल हैं। 2000 Note Last Date

लीड बैंक के अधिकारी ने बताया कि जिले को जो 2000 रुपए का नोट बदलने का लक्ष्य मिला था, उसे अंतिम तारीख से एक सप्ताह पहले ही पूरा कर लिया गया है, इसके बाद भी लोगों ने 20 करोड़ रुपए से अधिक 2000 रुपये के नोट जमा करवाएं हैं। बता दें कि बैंकों को आज शाम सात बजे तक बैंक में आए नोटों को करेंसी चेस्ट में जमा कराना होगा। वहीं एटीएम में जो पैसे जमा होंगे वो पैसे चेस्ट में कल तक जमा करवाने होंगे। इस वक्त जिले में करीब 35 बैंकों की 570 शाखाएं चल रही है। वहीं एटीएमों की संख्या की बात करें तो वो करीब 820 हैं। लीड बैंक के अधिकारी के अनुसार, जब 23 मई को नोट बदलने की घोषणा की गई थी, तब उनके लीड बैंक की ओर से 37.5 लाख नोट बदलने का लक्ष्य रखा गया था। 2000 Note Last Date

बैंक अधिकारी का कहना है कि जिस प्रकार के हालात पिछली बार नोटबंदी के समय दिखाई दिए थे वो हालात इस बार नहीं दिखाई दिए। बैंकों में बहुत आसानी से नोट बदले गए। ना कोई लाइन लगाई गई, न भीड़ भड़ाका। इसके लिए 23 मई से ही शाखाओं पर 600 अतिरिक्त कर्मचारी रखे गए थे। मई के महीने में बैंकों में करीब 12 से 15 करोड़ तक एक दिन में पहुंचे थे। वहीं सितंबर महीने में ये आंकड़ा बढ़कर एक दिन औसतन 18 से 20 करोड़ तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें:– Deaddiction: ईमानदारी से नशा मुक्ति के प्रयास होने चाहियें