
Toll Plaza News: गांधीनगर (एजेंसी)। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के 28 किलोमीटर क्षेत्र में मंगलवार से टोल वसूली स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यह जानकारी दी है। भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत महत्वपूर्ण अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेसवे (एनएच-754के) पर साँचौर-सांतलपुर सेक्शन के पैकेज-4 में हाल में मरम्मत का काम चल रहा है जिसे देखते हुए यहां 28.71 किलोमीटर क्षेत्र में लागू टोल टैक्स कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है।
IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चल दी ये चाल, टीम इंडिया की बढ़ेंगी टेंशन
125 किलोमीटर का मार्ग एक महत्वपूर्ण इकोनॉमिक कॉरिडोर है | Toll Plaza News
एनएचएआई ने एक वक्तव्य में कहा है कि 15 जुलाई 2025 सुबह आठ बजे से यह निर्णय लागू हो गया है। मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक 28.71 किलोमीटर क्षेत्र का टोल नागरिकों के लिए फ्री रहेगा। राजस्थान के साँचौर से गुजरात के पाटण जिले के सांतलपुर तक 125 किलोमीटर का मार्ग एक महत्वपूर्ण इकोनॉमिक कॉरिडोर है। भारतमाला प्रोजेक्ट का उद्देश्य देश के उत्तरी क्षेत्र के राज्यों-प्रदेशों की पूर्वी क्षेत्रों के साथ संपर्क को बढ़ाना है। इस प्रोजेक्ट से जामनगर, कांडला तथा मुंद्रा जैसे बंदरगाहों से उत्तरी क्षेत्र के राज्यों को विभिन्न उत्पादों के आयात-निर्यात की वैश्विक सुविधा भी देने की भी योजना है।