हरियाणा पुलिस में तैनात डेरा अनुयायी ने कर दिया ऐसा काम, जिसकी हो रही हर जगह प्रशंसा

Kaithal News
Kaithal News : हरियाणा पुलिस में तैनात डेरा अनुयायी ने कर दिया ऐसा काम, जिसकी हो रही हर जगह प्रशंसा

सड़क पर मिले 24 हजार रुपए व कागजात ईमानदारी का परिचय देत असल मालिक को लोटाए | Honesty

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: हरियाणा पुलिस के नारे सेवा सुरक्षा सहयोग को कैथल पुलिस चरितार्थ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि पुलिस चौकी रामथली में कार्यरत ड्राइवर गुरतेज सिंह की टीम को सोमवार सुबह गश्त दौरान खरकां गांव के पास सड़क पर एक पर्स पड़ा मिला। जांच दौरान पर्स में 24 हजार रुपए नकदी तथा जरूरी कागजात मिले। पुलिस टीम द्वारा कागजात में दिए पता की मार्फत जांच करते हुए पर्स के असल मालिक का पता लगाया गया। जांच दौरान यह पर्स गांव उमेदपुर निवासी सुरत सिंह का पाया गया। Honesty

जिसको चौकी रामथली में बुलाकर पुलिस टीम द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स सहित 24 हजार रुपए नकदी व कागजात सकुशल लोटा दिए गए। सुरत सिंह द्वारा चौकी रामथली पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए प्रशंसा की गई। उसने बताया कि वह खरकां से अपने गांव जा रहा तो रास्ते में जेब से उसका पर्स गिर गया था। एसपी उपासना द्वारा ड्राइवर गुरतेज सिंह व चौकी रामथली पुलिस कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई। एसपी ने संदेश दिया कि अन्य पुलिस कर्मचारी भी इस प्रकार के कार्य से प्रेरणा लेकर निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करके पुलिस छवि को बेहतर बनाएं।

पूज्य गुरुजी ने भरा ऐसा जज्बा : गुरतेज | Honesty

गुरतेज देश सेवा के साथ साथ समाज सेवा में भी अग्रणी रहते है। वे डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के मेम्बर भी है। गुरतेज का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा व पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से जुड़कर ही उनके अंदर ईमानदारी, समाज सेवा और देश सेवा का जज्बा कई गुणा बढ़ा है।

यह भी पढ़ें:– देश में 13.2 करोड़ की साइबर ठगी में महिला समेत छह आरोपी काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here