कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय से गैर-हाजिर चल रहे तसलीम व कसीम निवासीगण ग्राम अलीपुर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई बताए गए है। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:– नाबालिग के अपहरण के प्रयास का वांछित आरोपी धरा, कारागार रवाना