शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान के दो पूर्व खिलाड़ियों का भारतीय वॉलीवाल टीम में चयन

Sirsa News
खिलाड़ियों का भारतीय वॉलीवाल टीम में चयन

ताईवान-ताईपे में चल रहे एशियन वॉलीबॉल चैलेंज कप में करेंगे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान के दो खिलाडियों ने अपने अद्भुत खेल कौशल के दम पर भारतीय वॉलीबॉल टीम (Indian Volleyball Team) के सीनियर वर्ग में जगह बनाई है। संस्थान के सुपर स्टूडेंट मनोज कुमार व विकास कुमार ताईवान-ताईपे में चल रहे एशियन वॉलीबॉल चैलेंज कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह टूर्नामेंट 8 जुलाई से शुरू हुआ है और 15 जुलाई तक चलेगा। Sirsa News

एक ही संस्थान के दो खिलाडियों का एक साथ भारतीय टीम में चयनित होने से शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की प्रबंधन समिति, प्रिंसीपल, स्टाफ, प्रशिक्षक व खिलाड़ी काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं। प्रबंधन समिति ने इस विशेष उपलब्धि के लिए मनोज कुमार व विकास कुमार को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं भारतीय टीम में चयनित दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं व पावन आशीर्वाद को दिया है। Sirsa News

मनोज कुमार इनकम टैक्स तो विकास इंडियन नेवी में दे रहे अपनी सेवाएं

सरसा निवासी मनोज कुमार वर्तमान में अपनी खेल उपलब्धियों के दम पर गुजरात में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत है। मनोज ने दसवीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल व कॉलेज से की है। वहीं कुरुक्षेत्र निवासी विकास कुमार फिलहाल इंडियन नेवी में कार्यरत है। विकास कुमार ने छठी से लेकर दसवीं तक की शिक्षा शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल से प्राप्त की है। दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में दर्जनों पदक जीतकर संस्थान, जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– अब बच्चों के लंच बॉक्स में होगी पहली रोटी गाय की