पाकिस्तानी हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के दो और संदिग्ध युवक गिरफ्तार

Shri Ganga Nagar News

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय (Shri Ganga Nagar News) सीमा के नजदीक पंजाब के दो और संदिग्ध युवक हेरोइन की डिलीवरी लेने आने के संदेह में पकड़े गए हैं।लगातार दूसरे दिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है, जिनके पास एक देसी कट्टा जीवित कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें:– Skin Care : आपकी त्वचा से आपकी उम्र का नहीं चलेगा पता ! एलोवेरा जेल, त्वचा बनाए नेचुरल

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि कल देर रात को जिले के (Shri Ganga Nagar News) दूरवर्ती रावला थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित चक 23- केडी के पास बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पकड़े गए युवकों में राजपाल सिंह (28)पुत्र हरमेशसिंह निवासी दाना मतड और अमरजीतसिंह (22) पुत्र गुरदीपसिंह निवासी राजाराय थाना लक्खो के बेहराम तहसील गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर (पंजाब) शामिल हैं।

315 बोर का कट्टा, एक जीवित कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह दोनों कल देर रात को पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से ड्रॉप किए जाने वाले हेरोइन के पैकेट उठाने के लिए आए थे। दोनों अंतरराष्ट्रीय सीमा के बिल्कुल निकट पहुंचकर इंटरनेट कॉलिंग से पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क करने में लगे थे। तभी बीएसएफ के जवानों ने इनको पकड़ लिया। इनके पास 315 बोर का एक देसी कट्टा, एक जीवित कारतूस और तीन मोबाइल फोन मिले हैं।इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक कोरियर मात्र हैं। इनको पंजाब के कुछ बड़े तस्करों ने पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क कर रावला थाना क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ लगती सरहद पर हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए भेजा था। खुफिया एजेंसियों द्वारा इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार-मंगलवार की रात को श्रीगंगानगर जिले में ही रायसिंहनगर सेक्टर में बीएसएफ की काकूसिंह वाला पोस्ट के पास भी इसी तरह पंजाब के दो संदिग्ध व्यक्ति पकड़े गए थे, जिनके पास चार मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार मिली थी।