इराक में रॉकेट हमले में दो अमेरिकी सैनिकों की मौत

New Delhi
सांकेतिक फोटो

Rocket Attack | सैन्य शिविर पर कुल 18 रॉकेट दागे गए

वाशिंगटन (एजेंसी)। इराक में गठबंधन सेना के सैन्य अड्डे पर हुए रॉकेट हमले (Rocket Attack) में दो अमेरिकी और एक ब्रिटेन के सैनिक की मौत हो गयी है। अमेरिकी सेना ने इस बात की पुष्टि की है। अमेरिकी मीडिया ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी क्षेत्र में स्थित ताजी सैन्य शिविर पर हुए रॉकेट हमले में दो अमेरिकी और एक ब्रिटेन के सैनिक की मौत हो गयी।

अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सैन्य शिविर पर कुल 18 रॉकेट दागे गए। इराकी सेना ने ताजी सैन्य अड्डे से कुल मील की दूरी पर रॉकेटों से भरा हुआ एक ट्रक बरामद किया है। पिछले चार दिनों के दौरान इराक में मरने वाले अमेरिकी सैनिकों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। आठ मार्च को इस्लामिक स्टेट के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के दौरान दो अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गयी थी। गौरतलब है कि इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में इराकी सेना की मदद करने के लिए पांच हजार से अधिक अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।