हमसे जुड़े

Follow us

17.3 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More

    ‘देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा नशे का दानव’

    Kairana News
    Kairana News: 'देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा नशे का दानव'

    ऑपरेशन सवेरा के तहत कोतवाली पुलिस ने गांव झाड़खेड़ी में ग्रामीणों को किया जागरूक

    कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Operation Savera: एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं एएसपी सुमित शुक्ला के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ अभियान के तहत सोमवार को क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में एक प्रभावशाली नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशा-मुक्त जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना रहा। Kairana News

    इस दौरान बताया गया कि खुशहाल व सुखद जीवन के लिए नशे से दूर रहना अत्यंत आवश्यक है। नशा व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाता है तथा उसके शैक्षिक, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। युवाओं को नशे से दूर रहकर अनुशासित जीवन अपनाने, शिक्षा एवं खेल गतिविधियों में रुचि बढ़ाने तथा सकारात्मक सोच के साथ उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। Kairana News

    कार्यक्रम में नशे के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभाव, युवाओं को नशे की लत से बचाने के प्रभावी उपायों, नशा तस्करी एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही, नशा छोड़ने हेतु परामर्श, सहयोग एवं उपलब्ध हेल्पलाइन सेवाओं आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिसकर्मियों द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे स्वयं नशे से दूर रहें तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशा-मुक्ति के प्रति जागरूक करें। किसी भी प्रकार की नशा-संबंधी गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने नशा-मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। पुलिस टीम में एसआई चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें:– गांव कबलाना फायरिंग मामला: हथियार व गाड़ी बरामद, आरोपी को भेजा जेल