
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: ग्राम पंचायत भीलपुरा 76 में अज्ञात लोगों ने अवैध खनन सामग्री पंचायती जमीन में डाल दी, यह सिलसिला एक दो बार का नहीं बल्कि कई दिनों से चलता आ रहा है जिसके चलते ग्राम पंचायत भीलपुरा-76, द्वारा प्रस्ताव खण्ड कार्यालय में भेजा गया जिसके अनुसार पंचायती भूमि में रात के समय अवैध खनन करने वाले अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यमुना नदी से यू०पी० की तरफ से लगभग 08 डम्फर आर०बी०एम० को गिराकर भाग गए है,जिसकी सूचना खनन विभाग को दी गई। Pratap Nagar News
फोन के माध्यम से इंफोर्समेंट व खनन अधिकारी को दे दी गई है। इस बारे में सूचना मिलते ही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा मौका किया गया और मौका पर अवैध खनन मैटिरीयल पडा हुआ है। बीडीपीओ अभिषेक आनंद और कार्तिक चौहान ने बताया कि मौका पर सरपंच व अन्य ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि अवैध खनन करने वाले अकसर खनन सामग्री पकडे जाने के डर से कहीं भी गिरा कर भाग जाते है और बाद में रात के समय मौका मिलते ही मैटिरीयल कभी भी उठा कर दौबारा ले जाते है। इसलिए ग्रामीणों ने भी मांग की है कि खनन अधिकारी को निर्देश दिए जाए कि उक्त अवैध खनन सामग्री अपने कब्जा में लेकर जांच व कार्यवाही करें। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी स्लीपर बस, 16 यात्री घायल














