तीन युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला, गंभीर घायल

Abohar News
घायल युवकों का इलाज करते डॉक्टर।

अबोहर (सच कहूँ/सुधीरा अरोड़ा)। स्थानीय पंजपीर नगर (Panjpir Nagar) निवासी तीन दोस्तों को आज कुछ अज्ञात हमलावर लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर लहुलुहान कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उपचाराधीन लवप्रीत आयु 19 साल, अनमोल आयु 18 साल और करण आयु 18 साल ने बताया कि वे पड़ोस में ही रहने वाले अपने दोसत बॉबी के घर होने वाली एक पार्टी की तैयारी करवाने के लिए आज गए थे।

बॉबी का किसी व्यक्ति से पुराना झगड़ा था, जिसके चलते आधा दर्जन युवक कापों व तलवारों सहित बाबी के घर में घुस आए जब उन्होंंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उन पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिससे लवप्रीत के पेट पर और अनमोल पर कापे से हमला होने के कारण सिर पर गहरी चोटें लगी, वहीं करण का हाथ कट गया। हमले क बाद उक्त लोग वहां से भाग गए।

इधर थाना नंबर 1 के प्रभारी संजीव कुमार से बात करने पर उन्होंंने कहा कि अभी इस घटना की सूचना उन्हें नहीं मिली है, जैसे ही अस्पताल से एमएआर की रिपोर्ट आएगी उसी के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– गांव हरिपुरा से दानेवाला को जाने वाली सड़क की हालत बनी दयनीय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here