ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की ब्रांड एम्बेसेडर बनी वंशिका

Brand Ambassador Sachkahoon

झुंझुनू (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा शहर निवासी बाल गणितज्ञ वंशिका शर्मा को ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने अपना ब्रांड एम्बेसेडर (Brand Ambassador)  बनाया है। ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डायरेक्टर दिनेश गुप्ता ने वंशिका को सर्टिफिकेट भेजकर इसकी सूचना दी। गौरतलब है कि कोटा में पढ़ रही वंशिका ने पिछले वर्ष दो अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा एक साथ बोले हुए अंकों का योग तुरंत एक साथ बताकर सातवां रिकॉर्ड बनाया था। जिसे ओएमजी बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में वंशिका को कल्पना से परे कैलकुलेशन करने वाली का खिताब देकर दर्ज किया गया।

वंशिका ने 2018 में अपने गृहनगर चिड़ावा में 11 डिजिट की टेबल 39 सेकंड में लिखकर पहला और इसी साल 280 अंकों की टेबल लिखकर अपना दूसरा रिकॉर्ड बनाया था। उसके ये दोनों रिकॉर्ड गोल्डन बुक में दर्ज किए गए। इसके बाद वर्ष 2019 में उसने 13 डिजिट की टेबल 47 सेकंड में और दोनों हाथों से अलग-अलग अंकों की टेबल चंद सेकंड में लिखकर अपनी त्वरित एवं सटीक गणन क्षमता का प्रदर्शन कर तीसरा, चौथा और पांचवां रिकॉर्ड बनाया। एक वर्ष बाद 2020 में वंशिका ने नो डिजिट की टेबल 30 सेकंड में बोलकर छठा रिकॉर्ड बनाया। जो इंटरनेशनल बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वह मैथ्स पर रिसर्च करना चाहती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।