पंजाब विधानसभा चुनाव: 68.30 प्रतिशत वोटिंग

Voting in Punjab

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विधानसभा के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान कहीं कहीं छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया। जालंधर जिले में भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के आमने सामने आ डटे लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा लिया गया । दीनानगर सीट पर रामनगर में कांग्रेसी सरपंच की ओर से कुछ बाहरी लोगों को लाए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये जिस कारण मतदान रूका रहा। बठिंडा शहरी सीट पर अकाली दल तथा कांग्रेसी कार्यकतार्ओं के बीच झड़प हुई और कांग्रेसी नेता ने फायरिंग की तथा अकाली नेता की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भदौड़ में मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की गाड़ी के बोनट पर कुछ युवक चढ़ गए। आप उम्मीदवार का कहना है कि उस पर हमला करने की कोशिश की गई। यदि गाड़ी में इंटरलाक न होता तो वे कुछ भी कर सकते थे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। वहीं अब तक के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग ने सोनू सूद की गाड़ी जब्त की, घर में ही रहने को कहा

पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग ने रविवार को अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी उस समय जब्त कर ली जब वह कथित तौर पर मोगा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जा रहे थे। सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। सोनू सूद पर आरोप है कि वह क्षेत्र के गांवों और इसके मतदान केंद्रों पर जाकर वहां कथित तौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। शिरोमणि अकाली दल(शिअद) के मतदान एजेंट ने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी कि सोनू सूद सेलिब्रिटी होने के चलते मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर आयोग की टीम ने सोनू सूद का पीछा किया और उनके वाहन को कब्जे में ले लिया और उन्हें सरकारी वाहन में उनके घर भेज दिया। आयोग ने सूद को किसी भी मतदान केंद्र तक नहीं जाने और घर में ही रहने के निर्देश दिये। सोनू सूद की निजी गाड़ी को थाना सिटी वन में खड़ा कर दिया गया है।

पंजाब में दोपहर 5 बजे तक 63.44 फीसदी मतदान हुआ

अबोहर में 66.60 फीसदी
आदमपुर में 62.33 फीसदी
अजनाला में 68.86 फीसदी
अमरगढ़ में 72.88 फीसदी
अमलोह में 70.60 फीसदी
अमृतसर सेंट्रल में 53.40 फीसदी
अमृतसर ईस्ट में 53 फीसदी
अमृतसर नॉर्थ में 56 फीसदी
अमृतसर साउथ में 48.06 फीसदी
अमृतसर वेस्ट में 50.10 फीसदी
आनंदपुर साहिब में 68.70 फीसदी
आत्मनगर में 56.50 फीसदी
अटारी में 59.91 फीसदी
बाबा बकाला में 56.70 फीसदी
बलाचौर में 67.69 फीसदी
बालुआना में 70.10 फीसदी
बंगा में 62.35 फीसदी
बरनाला में 66 फीसदी
बस्सी पठाना में 67.40 फीसदी
बटाला में 58 फीसदी
बठिंडा रूरल में 70.20 फीसदी
बठिंडा अर्बन में 63.60 फीसदी
भदौड़ में 71.30 फीसदी
बाघा पुराना में 61 फीसदी
भोआ में 62.37 फीसदी
भुलत्थ में 61.30 फीसदी
भुच्चो मंडी में 65.13 फीसदी
बुढलाडा में 74 फीसदी
चब्बेवाल में 65.60 फीसदी
चमकौर साहिब में 68 फीसदी
दाखा में 61.39 फीसदी
दसूआ में 61.10 फीसदी
डेरा बाबा नानक में 65.40 फीसदी
डेराबस्सी में 50.50 फीसदी
धर्मकोट में 67.49 फीसदी
धूरी में 68 फीसदी
दीनानगर में 66 फीसदी
दिड़बा में 71.20 फीसदी
फरीदकोट में 67 फीसदी
फतेहगढ़ चूड़ियां में 67.20 फीसदी
फतेहगढ़ साहिब में 65 फीसदी
फाजिल्का में 74.50 फीसदी
फिरोजपुर सिटी में 60.50 फीसदी
फिरोजपुर रूरल में 68 फीसदी
गढ़शंकर में 65.30 फीसदी
घनौर में 72 फीसदी
गिद्दड़बाहा में 77.80 फीसदी
गिल में 56.60 फीसदी
गुरदासपुर में 64.60 फीसदी
गुरु हर सहाय में 73.60 फीसदी
होशियारपुर में 60 फीसदी
जगरांव में 61.14 फीसदी
जैतो में 65.90 फीसदी
जलालाबाद में 71.50 फीसदी
जालंधर कैंट में 58.36 फीसदी
जालंधर सेंट्रल में 54 फीसदी
जालंधर नॉर्थ में 60.50 फीसदी
जालंधर वेस्ट में 51.10 फीसदी
जंडियाला में 60 फीसदी
कपूरथला में 62.80 फीसदी
करतारपुर में 59.80 फीसदी
खडूर साहिब में 62.20 फीसदी
खन्ना में 58 फीसदी
खरड़ में 56 फीसदी
खेमकरण में 62.50 फीसदी
कोटकपुरा में 66.67 फीसदी
लंबी में 72.40 फीसदी
लहरा में 71.70 फीसदी
लुधियाना सेंट्रल में 51 फीसदी
लुधियाना ईस्ट में 52.28 फीसदी
लुधियाना नॉर्थ में 55 फीसदी
लुधियाना साउथ में 52.60 फीसदी
लुधियाना वेस्ट में 49.30 फीसदी
मजीठा में 67 फीसदी
मालेरकोटला में 72.80 फीसदी
मलौट में 68 फीसदी
मानसा में 70 फीसदी
मौड़ में 72.87 फीसदी
महल कलां में 67.13 फीसदी
मोगा में 52 फीसदी
मुकेरियां में 64 फीसदी
मुक्तसर में 70.29 फीसदी
नाभा में 62.50 फीसदी
नकोदर में 61.60 फीसदी
नवांशहर में 62.40 फीसदी
निहाल सिंहवाला में 60 फीसदी
पठानकोट में 59 फीसदी
पटियाला में 59.50 फीसदी
पटियाला रूरल में 61 फीसदी
पट्टी में 60.56 फीसदी
पायल में 67 फीसदी
फगवाड़ा में 58.70 फीसदी
फिलौर में 56.45 फीसदी
कादियां में 67.60 फीसदी
रायकोट में 64.90 फीसदी
राजासांसी में 64.71 फीसदी
राजपुरा में 70 फीसदी
रामपुरा फूल में 72.40 फीसदी
रूपनगर में 62 फीसदी
एसएएस नगर में 53 फीसदी
साहनेवाल में 61.40 फीसदी
समाना में 68.20 फीसदी
समराला में 69.70 फीसदी
संगरूर में 68.72 फीसदी
सनौर में 66.50 फीसदी
सरदूलगढ़ में 77 फीसदी
शाहकोट में 61.70 फीसदी
शाम चौरासी में 62 फीसदी
शुतराना में 68.20 फीसदी
श्री हरगोबिंदपुर में 63.50 फीसदी
सुजानपुर में 70 फीसदी
सुलतानपुर लोधी में 68.10 फीसदी
सुनाम में 72.30 फीसदी
तलवंडी साबो में 74.96 फीसदी
तरनतारन में 56.40 फीसदी
उड़मुड़ में 62.90 फीसदी
जीरा में 63 फीसदी

सभी मतदान केन्द्रों पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए इंतजामात किए गए हैं। साथ ही मतदाताओं के शरीर का तापमान चेक करने, उनके हाथ सैनिटाइज कराने और उन्हें मास्क व ग्लव्स उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

1304 उम्मीदवार मैदान में

पंजाब में 93 महिलाओं सहित कुल 1304 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद होगा। इस चुनाव में विभिन्न राष्ट्रीय दलों के 231, प्रांतीय दलों के 250, गैर मान्यता प्राप्त दलों के 362 और निर्दलीय 462 उम्मीदवार हैं। इनमें 1209 पुरूष, 93 महिलाएं और दो ट्रांस जेंडर हैं।

24,740 मतदान केंद्रों पर वोटिंग

राज्य में 14,684 स्थलों पर 24,740 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें से 1,051 जगहों पर 2,013 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किये गये हैं। चुनाव में राज्य के कुल 2,14,99,804 पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,12,98,081 पुरूष, 1,02,00,996 महिला और 727 ट्रांस जेंडर हैं। चुनाव में 348836 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। मतगणना 10 मार्च को होगी।

कोरोना नियमों का किया जा रहा पालन

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से कोविड नियमों का पालन करते हुये लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा मतदान केंद्र पर मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा अपनी पहचान साबित करने के लिये कोई पुख्ता दस्तावेज लेकर जाने की अपील की है। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थय बीमा स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य को जारी पहचान पत्र आदि हो सकते हैं।

धांधली की शिकायत 1950 पर करें

आयोग ने मतदाताओं को आगाह किया है कि अगर उन्हें कोई पैसा, शराब, नशा या किसी भी तरह का प्रलोभन अथवा धमकी देता है तो वे इसकी शिकायत सी-विजिल एैप अथवा मतदाता हैल्पलाईन 1950 पर करें।

ये हैं हॉट सीटें

इस चुनाव में नौ हॉट सीट हैं जहां मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (चमकौर साहिब और भदौड़), उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी (अमृतसर मध्य), उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा (डेरा बाबा नानक), पूर्व मुख्यमंत्री और शिअद नेता प्रकाश सिंह बादल (लम्बी), पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह(पटियाला शहरी), आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत सिंह मान(धूरी), सुखबीर सिंह बादल (जलालाबाद) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (अमृतसर पूर्व) मैदान में हैं। इनके अलावा किसान नेता बलबीर राजेवाल जो किसानों के संयुक्त समाज मोर्चा के नेता हैं और समराला सीट से चुनाव मैदान में हैं। वहीं अमृतसर(पूर्व) में सिद्धू के खिलाफ शिअद के तेज तर्रार नेता बिक्रम मजीठिया ने ताल ठोंकी है। प्रकाश सिंह बादल(95) इस चुनाव में सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।