कोरोना से जंग: 45 लाख 82 हजार 246 लोगों को लगा कोरोना का टीका

coronavirus

देश में 24 घंटे में कोरोना से 553 मरीजों की मौत

  • 24 घंटे में 35 हजार से कम आए नए मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 35 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं, जो 111 दिन में सबसे कम दैनिक मामले हैं तथा इस दौरान 553 मरीजों की इसके कारण मौत हुई। इस बीच सोमवार को 45 लाख 82 हजार 246 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 35 करोड़ 75 लाख 53 हजार 612 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,703 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ छह लाख 19 हजार 932 हो गया है।

इस दौरान 51 हजार 864 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 52 हजार 294 हो गयी है। सक्रिय मामले 17,764 कम होकर चार लाख 64 हजार 357 रह गए हैं। इसी अवधि में 553 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख तीन हजार 281 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.52 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.17 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।

Coronavirus

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटे

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 6393 घटने के बाद यह संख्या 120061 रह गई है। इसी दौरान राज्य में 33027 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5861720 हो गयी है जबकि 106 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 123136 हो गया है।

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 3411 घटकर 101097 रह गये हैं तथा 11346 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2866806 हो गई है जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 13818 हो गई है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

कर्नाटक : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2850 कम होकर 42019 रह गए हैं। वहीं 67 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35434 हो गया है। राज्य में अब तक 2779038 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 368 घटकर 34926 रह गयी है तथा 54 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33059 हो गयी है। वहीं 2432017 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 33964 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1858189 हो गयी है जबकि 12870 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 830 घटकर 17950 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17817 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1470512 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना : सक्रिय मामले 260 घटकर 11704 रह गये हैं, जबकि अब तक 3698 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 612096 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 125 घटकर 5220 हो गये हैं। वहीं 977360 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13457 हो गयी है।

पंजाब : सक्रिय मामले 206 घटकर 2118 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 578310 हो गयी है जबकि 16122 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 134 घटकर 2333 रह गये हैं तथा अब तक 10071 लोगों की मौत हुई है, वहीं 811491 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।