Ghaggar Water Level update: घग्घर में बढ़ रहा पानी, जिला प्रशासन अब उठाएगा ये कठोर कदम

Ghaggar Water Level
Ghaggar Water Level update: घग्घर में बढ़ रहा पानी, जिला प्रशासन अब उठाएगा ये कठोर कदम

क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए आईजीएनपी में डाला जाएगा घग्घर का पानी

Ghaggar Water Level update: हनुमानगढ़। घग्घर नदी में बढ़ रही पानी की आवक के मद्देनजर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग अलर्ट मोड पर है। घग्घर नदी में अधिक पानी आने की स्थिति में इस पानी का प्रबंधन करने के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं। इंदिरा गांधी नहर में बंदी लेकर घग्घर नदी के पांच हजार क्यूसेक पानी को इंटेक स्ट्रक्चर के जरिए इंदिरा गांधी नहर में डालने का निर्णय लिया गया है ताकि क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके। सिंचाई विभाग की ओर से इंदिरा गांधी नहर का रेगुलेशन निलंबित कर दिया गया है। पंजाब से इंदिरा गांधी नहर में पानी की आवक बंद करवा दी गई है। अब घग्घर नदी का पानी इंदिरा गांधी नहर में डाला जाएगा। Ghaggar Water Level

पंजाब से इंदिरा गांधी नहर में पानी की आवक करवाई बंद

इससे पहले 2023 में भी क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा होने पर घग्घर नदी के पानी को इंटेक स्ट्रक्चर के माध्यम से इंदिरा गांधी नहर में चलाकर नदी क्षेत्र को सुरक्षित रखा गया था। राजस्थान की 1.75 करोड़ आबादी को आईजीएनपी से पेयजल मिलता है। ओटू हैड से प्रवाहित किए जा रहे पानी की मात्रा में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बुधवार के मुकाबले गुरुवार सुबह ओटू हैड से 1500 क्यूसेक पानी बढ़ा। घग्घर नदी पर बने गुल्लाचिक्का, खनौरी, चांदपुर हैड से प्रवाहित किए जा रहे पानी की मात्रा में भी बढ़ोतरी हुई।

गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार गुल्लाचिक्का हैड में 48220 क्यूसेक, खनौरी हैड में 12900 क्यूसेक, चांदपुर हैड में 14400 क्यूसेक, ओटू हैड में 20500 क्यूसेक, घग्घर साइफन में 16358 क्यूसेक, नाली, बैड में 5000 क्यूसेक, आरडी 42 जीडीसी में 11308 क्यूसेक, आरडी 133 जीडीसी में 5850 क्यूसेक, एसओजी ब्रांच में 850 क्यूसेक व आरडी 158 जीडीसी में 5000 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। इससे पहले बुधवार को गुल्लाचिक्का हैड में 47281 क्यूसेक, खनौरी हैड में 12725 क्यूसेक, चांदपुर हैड में 14300 क्यूसेक, ओटू हैड में 19000 क्यूसेक, घग्घर साइफन में 15525 क्यूसेक, नाली, बैड में 5000 क्यूसेक, आरडी 42 जीडीसी में 10472 क्यूसेक, आरडी 133 जीडीसी में 5800 क्यूसेक, एसओजी ब्रांच में 800 क्यूसेक, आरडी 158 जीडीसी में 5750 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था। Ghaggar Water Level

Rajasthan Rains: अतिवृष्टि से मक्कासर में बिगड़े हालात, पक्के मकान धंसे, मौत के साये में रहने को मजबू…