आजादी के परवानों को हम कभी नहीं भूल पाएंगे: घुम्मण

Freedom Fighters sachkahoon

जन चेतना मंच की ओर से प्रणाम शहीदा नू कार्यक्रम का आयोजन

जाखल (तरसेम सिंह)। देश के अमर शहीदों (Freedom Fighters) के बलिदान के कारण आज हमें आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। असंख्य कुर्बानियों की बदौलत हमें यह आजादी मिली है। आजादी के परवानों को हम कभी नहीं भुल पाएंगे। यह बात पंजाब पुलिस के सेवा सेवानवृत्त एसएसपी अमरजीत सिंह घुम्मन ने जन चेतना मंच की ओर से शहीदों के नाम एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के बलिदान को हम भुल नहीं सकते हैं।

इनकी कुर्बानियों को हमें याद रखना चाहिए और इनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए। शहीद भगत सिंह ने कहा था कि हमारे खून का एक-एक कतरा देश में इंकलाब लेकर आएगा और अंग्रेजी सरकार की दमनकारी नीतियों से भारत को निजात दिलाएगा। उनकी कुबार्नी ने देशवासियों में एक अलख जगाई और उसका नतीजा आजाद भारत के रूप में हमें मिला है।

अन्त में जन चेतना मंच के संस्थापक मास्टर बृजपाल ने सभी पहुंचे हुए गणमान्य लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंच के संरक्षक जरनैल सिंह सरोए, अनुगांधी, संजीव शर्मा, हरविन्द्र शर्मा, निर्मल सिंह तूर, बीआरसी रजनी बकोलिया, अमरीक ग्रेवाल, जरनैल भंगू सहित अन्य म्मौजू

जन चेतना मंच जाखल द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की शहादत को समर्पित जाखल की अनाजमंडी में आयोजित प्रणाम शहीदां नूं कार्यक्रम के तहत पंजाब के चूडल कला के सरकारी स्कूल विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति भगत सिंह के जीवन पर अधारित नाटक प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल, कर्नल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी शानदार गीत प्रस्तुत कर घंटों तक समा बंद कर रखा।

इसके अलावा क्रांतिकारी (Freedom Fighters) गीतो के माध्यम से पंजाबी लोक गायक जंटी हीरा, जगसीर जीद्धा व जग्गी खां ने क्रांतिकारी गीतों के माध्यम से शहीदों को नमन् करते हुए उपस्थित जनों में देश प्रेम की अलख जगाई। वहीं जग्गी खान के देश भक्ति गीतों का पोस्टर जारी करते हुए प्रणाम शहीदा नूं कार्यक्रम के मंच पर शहीदे आजम भगत सिंह के विचारों को समपर्ति नए गीतों को जारी किया गया।

स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

इस मौके पर मंच द्वारा संयुक्त किसान पक्का मोर्चा टोहाना, पगड़ी संभाल जट्टा प्रधान मंजीत सिंह टोहाना, शहीद भगत सिंह किसान मंच प्रधान रम्मी हैदरवाला की टीम को जहां सम्मानित किया गया, वहीं समाजसेवी संस्था प्रधान व उनकी टीम को पंजाब पुलिस एआईजी अमरजीत सिह घुम्मन व जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनीधि कृष्ण नांगली ने मंच की ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जबकि जन चेतना मंच ने स्कूली बच्चों व इंटरनेशनल खिलाड़ी अंकित गिल के साथ चेयरमैन कृष्ण नंगली, सेवानिवृत एआईजी अमरजीत सिंह घुम्मन व हरमोहन नंबरदार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।