सेवादारों में दिखा सेवा के प्रति उत्साह

सेवादार बोले : वे भाग्यशाली हैं जो पावन धरा पर सेवा करन का मौका मिला

ओढां (सच कहूँ/राजू)। सेवा में क्या खुशी छुपी होती है ये तो सिर्फ सेवा करने वाला ही जानता है। इन दिनों क्षेत्र में बनछटियां उठाने की सेवा चल रही है। इस सेवा में ब्लॉक दारेवाला, श्री जलालआणा साहिब व डबवाली के अलावा पंजाब क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों के सेवादार भी योगदान देकर खूब नजारे लूट रहे हैं। शुक्रवार को पावन धरा श्री जलालआणा साहिब में सेवादारों में सेवा का जज्बा देखते ही बनता था। बनछटियां उठाने में लगे सेवादारों ने पावन धरा पर सेवा कर स्वयं को सौभाग्यशाली माना।

यह भी पढ़ें:– अंधेरी जिंदगी में भरे उजाला

जो कार्य घंटों का था वो चंद मिनटों में ही होता नजर आया। इस दौरान साध-संगत ने ट्रैक्टर पर लगे स्पीकरों पर साडी नित दिवाली व जागो दुनिया दे लोको सहित अन्य भजन चलाकर एक नए जोश के साथ सेवा कार्य किया। इस सेवा में युवा सेवादारों के साथ-साथ बुजुर्गां का भी भरपूर योगदान देखा गया। इस मौके पर उपस्थित 45 मेंबर हरदम इन्सां, 25 मेंबर जगतार इन्सां व 15 मेंबर इकबाल इन्सां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूज्य पिताजी की रहमत से साध-संगत बढ़-चढ़कर सेवा कर रही है। पंजाब से भी काफी सेवादार सेवा करने आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि बनछटियों की ट्रालियां भरकर साध-संगत के लंगर के लिए शाह सतनाम जी धाम सरसा में भेजी जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।