DPL 2025 Final: नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का खिताब जीत लिया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को छह विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 173 रन बनाए। शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश में टीम लगातार विकेट गंवाती रही। मात्र 78 के स्कोर तक छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। DPL 2025 News
इसके बाद युगल सैनी और प्रांशु विजयरन ने सातवें विकेट के लिए अहम साझेदारी की। सैनी ने 48 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे। वहीं, प्रांशु ने अंतिम ओवरों में तेज़ खेल दिखाते हुए 24 गेंदों पर नाबाद 50 रन ठोके। उनकी पारी में चार छक्के और तीन चौके शामिल थे। गेंदबाज़ी में वेस्ट दिल्ली के लिए मनन भारद्वाज और शिवांक वशिष्ठ ने दो-दो सफलता हासिल की।
दूसरी पारी-वेस्ट दिल्ली लायंस की बल्लेबाजी | DPL 2025 News
लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई। दूसरे ओवर तक ही कृष यादव (13), आयुष (0) और बाद में अंकित कुमार (20) आउट होकर लौट गए। स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 48 रन तक पहुँचते-पहुँचते टीम तीन विकेट गंवा चुकी थी।
इसके बाद कप्तान नितीश राणा ने मोर्चा संभाला। पहले उन्होंने मयंक गुसाईं (15) के साथ 42 रन जोड़े और फिर ऋतिक शौकीन के साथ 85 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को विजयी बनाया। राणा ने 49 गेंदों पर सात छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। ऋतिक शौकीन भी 27 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर विजयी साझेदारी में शामिल रहे।
सेंट्रल दिल्ली की ओर से सिमरजीत सिंह ने दो विकेट चटकाए, जबकि अरुण पुंडीर और तेजस बरोका को एक-एक सफलता मिली। अंततः वेस्ट दिल्ली लायंस ने दो ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल किया और दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। DPL 2025 News