हिसार (सच कहूँ/मुकेश)। हरियाणा के हिसार में स्थित प्रसिद्ध जिंदल टावर पर एक युवक द्वारा जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। युवक टावर पर करीब 282 फुट की ऊंचाई तक चढ़ गया और वहां बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बीयर की बोतलों पर सिर रखकर स्टंट दिखाने लगा। इस दौरान युवक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। युवक का यह खतरनाक स्टंट देख टावर की देखरेख करने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे काबू में किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टावर कर्मचारियों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार युवक राजस्थान का रहने वाला है।
टावर संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि युवक को पकड़कर डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सौंपा गया। पुलिस हिरासत के दौरान युवक का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्वीकार कर रहा है कि उसने बिना किसी सेफ्टी के जिंदल टावर पर स्टंट किया। वीडियो में युवक अपनी गलती मानते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न करने और माफी मांगने की बात कहता नजर आ रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है। मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हिसार का जिंदल टावर प्रसिद्ध उद्योगपति ओपी जिंदल की स्मृति में बनाया गया एक हाइटेक स्मारक है, जिसे नवंबर 2005 में राष्ट्र को समर्पित किया गया था। यह करीब 90 मीटर ऊंचा टावर है, जिसमें 32 मीटर ऊंची ऊर्ध्वाधर ट्यूब बनी हुई है, जहां से पूरे हिसार शहर का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। टावर परिसर में संग्रहालय, बच्चों का केंद्र और सुंदर उद्यान भी मौजूद हैं। जिंदल टावर हिसार का एक प्रमुख लैंडमार्क माना जाता है।















