पंजाब में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए 258 करोड़ रुपये का प्रावधान

Punjab-Budget-2023-24
  • कपूरथला और होशियारपुर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
  • स्कूली और हायर एजुकेशन के लिए 17,072 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा।
  • मेडिकल एजुकेशन के लिए अगले वित्त वर्ष में 1,015 करोड़ के आवंटन का प्रस्ताव।
  • पंजाब में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए 258 करोड़ रुपये का प्रावधान ताकि यूथ में खेलों के प्रति रूचि बढ़े

सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विधानसभा में मान सरकार अपना पहला बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बजट भाषण पढ़ रहे हैं। बजट में आप सरकार का स्वास्थ्य, शिक्षा कृषि व रोजगार पर फोकस है। चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार का रंगीले पंजाब का सपना है। उनकी सरकार तीन करोड़ पंजाबियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम कर रही है।

स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए 990 करोड़

स्टेट यूनिवर्सिटी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों को सहायता प्रदान करने के मकसद से 990 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव है।

26,797 युवाओं को नौकरी देने का दावा

पंजाब सरकार ने अपने पहले साल में 26,797 युवाओं को स्थायी नौकरी मुहैया कराया गया। 22,594 पदों को भरने के लिए जरूरी प्रक्रिया जारी। पंजाब सरकार का दावा है कि पिछले 11 महीनों में लगभग 2.5 लाख लोगों के लिए नौकरी के अवसर खोलने के लिए 41,043 करोड़ रुपये के 2,295 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

स्वास्थ्य बजट में 11% की बढ़ोतरी

सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी के लिए 11 फीसदी बजट बढ़ाने का एलान किया। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 4,781 करोड़ रुपये का बजटीय खर्च का प्रावधान रखा गया है। यह पिछले साल की तुलना में 11% ज्यादा है।

आज पंजाब विधानसभा में मान सरकार द्वारा पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। विधानसभा सत्र की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। उधर सीएम भगवंत मान ने भी ट्वीट कर बजट के लोकहित वाला होने की उम्मीद जताई है। आज का दिन ऐतिहासिक है…पिछले साल आज के ही दिन पंजाब के लोगों का फतवा चुनाव नतीजों के रूप में हमें मिला था और आज हमारी सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है… मुझे उम्मीद है कि यह बजट लोकहित वाला होगा और ‘रंगले पंजाब’ की तरफ बढ़ते पंजाब की झलक दिखाई देगी…

कोटकपूरा पेस्टीसाइड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने देखी विधान सभा की कार्यवाही

पंजाब के कोटकपूरा पेस्टीसाइड एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्य विधान सभा के बजट सत्र की कार्यवाही देखने चंडीगढ़ पहुँचा। इस 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सदन में कार्यवाही देखने के उपरांत एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन गर्ग के नेतृत्व में विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के साथ मुलाकात की। इस दौरान श्री संधवां के साथ वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, विधायक श्री वरिन्दर गोयल, जसवंत सिंह गज्जणमाजरा और कुलवंत सिंह भी मौजूद थे।

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री चीमा को बजट पेश करने के लिए आगामी बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार से उनको बहुत उम्मीदें हैं। इस मौके पर बोलते हुये एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों की भलाई के लिए किये जा रहे काम सराहनीय हैं, जिनमें प्रमुख प्रयास मुफ़्त बिजली और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन है। प्रतिनिधियों ने विधान सभा स्पीकर संधवां द्वारा शुरू किये गए ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श के सिलसिले के लिए ख़ास तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के मुद्दे विधान सभा में साकार रूप ले रहे हैं, जिसके संबन्ध में कानून बनने पर लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।