10 दिन में तीसरी बार पकड़ा लिंग जांच गिरोह

Gender Testing Gang
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन व गर्भपात के उपकरण जब्त

  • रोहतक के गांव बोहर में निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

झज्जर। (सच कहूँ/संजय भाटिया) लिंग जांच की पहचान कर कन्या भ्रूण हत्या करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग, झज्जर ने महा अभियान छेड़ दिया है। बीते 10 दिनों के भीतर स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी बार लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दो बार अंतरराज्यीय सीमा के भीतर के जाकर कार्रवाई करने के उपरांत इस बार सोनीपत जिला के बरोदा थाना की बुटाना पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव जागसी में स्वास्थ्य विभाग को इस बार सफलता हाथ लगी। स्वास्थ्य विभाग झज्जर व रोहतक की संयुक्त टीम की कार्रवाई में पुलिस ने मौके से एक आरोपित को हिरासत में लिया साथ ही अल्ट्रासाउंड की पोर्टेबल मशीन, गर्भपात में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व दवाएं जब्त की। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी और कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संकल्प को पूरा करने के लिए किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लिंग जांच गिरोह की धरपकड़ के लिए जिला प्रशासन बेहद सजग है और स्वास्थ्य विभाग को प्रशासन व पुलिस की ओर से आगामी कार्रवाई के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– बड़ी सफलता, हथियार बनाकर बेचने वाले दो आरोपी काबू

तीन जिलों की टीम का ज्वाइंट ऑपरेशन

सिविल सर्जन ने बताया कि गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र डोगरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें रोहतक, सोनीपत, झज्जर की स्वास्थ्य विभाग की टीम को शामिल किया गया। जागसी गांव में संदीप ने अपने घर ले जाकर पोर्टेबल मशीन से डिकोए का अल्ट्रासाउंड किया और तय हुए सौदे के अनुसार 40 हजार रुपए लिए। जिसके बाद संयुक्त टीम ने मौके पर रेड की। इस दौरान अल्ट्रासाउंड करने की पोर्टेबल मशीन, मोबाइल फोन, गर्भपात में प्रयुक्त होने वाली एमटीपी किट तथा 40 हजार रुपए आरोपित से बरामद किए। इस मामले में रोहतक के निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।