मिशन शक्ति-5.0 के तहत कस्बे के विजय लक्ष्मी कल्याण समिति (रजि.) पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
- महिलाओं एवं युवतियों को कानूनी तथा संवैधानिक अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mission Shakti: मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत विजय लक्ष्मी कल्याण समिति (रजि.) पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समिति की अध्यक्षा मनीषा सैनी ने कहा कि प्रत्येक महिला आत्मविश्वास से लबरेज होकर राष्ट्र व समाज के विकास में सक्रिय भागीदार बने। उन्होंने महिलाओं को स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करके अपनी योग्यता को विकसित करने का आह्वान किया। शुक्रवार को कस्बे की राजेन्द्र कॉलोनी में स्थित विजय लक्ष्मी कल्याण समिति(रजि.) पर मिशन शक्ति-5.0 के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मिशन शक्ति केंद्र कैराना की प्रभारी निरीक्षक पिंकी गोस्वामी ने मुख्यातिथि के तौर पर भाग लिया। Kairana News
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्षा मनीषा सैनी ने की, जबकि कुशल संचालन संचालिका रश्मि सैनी ने किया। माँ सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पहुंची मिशन शक्ति व एंटी रोमियो की टीम ने उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को उनके कानूनी तथा संवैधानिक अधिकारों के बारे में बताया। टीम का नेतृत्व कर रही महिला निरीक्षक पिंकी गोस्वामी ने सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर-112,1090,1076,108,102 आदि के बारे में भी जानकारी दी। Kairana News
उन्होंने महिलाओं को किसी भी विषम परिस्थिति में इन नंबरों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। समिति की अध्यक्षा मनीषा सैनी ने कहा कि प्रत्येक महिला आत्मविश्वास से लबरेज होकर समाज के विकास में सक्रिय भागीदार बने। मिशन शक्ति सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का अभियान है। उन्होंने महिलाओं को लोक-लज्जा त्यागकर समाज व राष्ट्र के निर्माण में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष संदीप इन्सां तथा समिति की उपाध्यक्ष सना खान, कोषाध्यक्ष रिया खटीक व सोनम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– पीसीआर डायल-112 व पुलिसकर्मियों को दिया गया बेसिक फर्स्ट एड सीपीआर का प्रशिक्षण