वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए पहलवान नितेश कुमार अल्बानिया रवाना

Kharkhoda News
वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए पहलवान नितेश कुमार अल्बानिया रवाना

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। अंडर 23 वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप (Wrestling Championships) जो अल्बानिया में 23 से 29 अक्तूबर को आयोजित हो रही है के लिए साई सैंटर बहालगढ़ में ट्रायल आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवान नितेश कुमार ने 97 किग्रा भारवर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए अपना चयन करवाया। विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर नितेश कुमार का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया। Kharkhoda News

सभी ने पहलवान नितेश कुमार को वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतने की शुभकामनाएँ देकर रवाना किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि नितेश एक बेहतरीन पहलवान है। नितेश 3 बार इंटरनेशनल व 8 बार नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप में पदक जीत चुका है। पिछली बार भी नितेश ने अंडर 23 वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त किया था इस बार भी नितेश से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– विजयदशमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा