हमसे जुड़े

Follow us

11.2 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा मुठभेड़ के बाद...

    मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

    Yamunanagar News
    Yamunanagar News: मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

    यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। Yamunanagar News: जिला पुलिस यमुनानगर की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। पकड़े गए बदमाश के तार बाबा गैंग से जुड़े बताए गए हैं। जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिला के थाना थाना छप्पर पुलिस टीम व पंचतीर्थी पुलिस चौकी की टीम ने वीरवार को गांव हरनौल में हुई मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाश बाबा गैंग से जुड़े हैं। इनमें बाबा गैंग का मुखिया जसबीर सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पूछताछ में सामने आया कि यह बदमाश किसी को वारदात को अंजाम देने के लिए यहां पर आए हुए थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर डिमांड पर दिया गया है। Yamunanagar News

    डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि वीरवार शाम को यमुनानगर के हरनोल गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बदमाश एक उत्तराखंड नंबर की इंडेवर गाड़ी में सवार थे, जिस पर राजनैतिक पार्टी का झंडा लगा था। पुलिस की नाकाबंदी देखकर बदमाशों ने गाड़ी भगाई और गन्ने के खेतों में छिप गए थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त की, जिसमें से हथियार बरामद हुए। चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया था, जबकि तीन फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया था। Yamunanagar News

    फरार हुए बदमाशों की पहचान हो चुकी है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के गांव मुंडलाना निवासी जसबीर, जिला हरिद्वार के कस्बा लंढौरा निवासी शाह मोहम्मद, भगवानपुर निवासी 17 वर्षीय किशोर व उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव मझोल निवासी शिवम हैं। इनके दो साथी फरार हैं। पकड़े गए बदमाश जसबीर सिंह पर गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास सहित 14 केस दर्ज हैं। शिवम पर चार केस हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं। बदमाशों से एक देसी कट्टा व चार कारतूस मिले हैं।

    यह भी पढ़ें:– Alien News: हर इतने सेकंड में ‘एलियन’ भेजते हैं मैसेज, 2 मिनट की तरंगों में छिपा है रहस्य…