Firozabad: छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

Firozabad
Firozabad छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

कुछ दिन पूर्व गांव में ही हुआ था झगड़ा

मैनपुरी / फिरोजाबाद ( विकास पालीवाल )। घिरोर थाना इलाके के गांव पचावर में गुरुवार देर रात छत पर सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी होने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।आक्रोशित परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले हुए झगड़े में अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो हत्या न होती। मौके पर पहुंचे एएसपी राजेश कुमार ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है । इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव पचावर निवासी संजय पुत्र गंगाचरण गुरुवार की रात छत पर सोने के लिए चला गया था । देर रात को घर में घुसे आरोपियों ने सोते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग जाग गए। लेकिन तब तक हत्या करने वाले वहां से भाग गए थे। हत्या की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले आरोपी पक्ष से झगड़ा हुआ था। लेकिन पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here