न्यूजीलैंड में कोरोना के 10,239 नए मामले

वेलिंग्टन (एजेंसी)। न्यूजीलैंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,239 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक, स्थानीय रूप से संचारित 10,239 नये मामलों में से 1,886 यहां के सबसे बड़े शहर आॅकलैंड से सामने आए हैं। इसके बाद कैंटरबरी से 1,750, वायकाटो से 913, बे आॅफ प्लेन्टी से 617, वेलिंग्टन से 692 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा, न्यूजीलैंड की सीमा पर भी कोरोना संक्रमण के 33 नये मामले सामने आए हैं।

यहां कुल 848 कोरोना मरीज देश के विभिन्न अस्पतालों में हैं, जिसमें से 28 मरीज आईसीयू या एचडीयू में भर्ती हैं। मंत्रालय ने इस दौरान चार लोगों की मौत होने की भी सूचना दी है। न्यूजीलैंड में महामारी की शुरूआत होने के बाद से 596,402 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। न्यूजीलैंड में इस वक्त कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी है। नियमों के मुताबिक, यहां किसी बंद जगह में आयोजित सभाओं में 200 लोग सीमित हैं, जबकि खुली जगह में इसकी कोई सीमा नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।