10वीं, 12वीं ओपन परीक्षा 18 और डीएलएड परीक्षाएं 19 से

D.El.Ed examinations sachkahoon

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 18 अगस्त से एवं डी0एल0एड0 की परीक्षाएं 19 अगस्त, 2021 से संचालित करवाई जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की एक विषय में कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय की एक दिवसीय परीक्षा 18 अगस्त, 2021 को संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एक विषय से अधिक विषयों की परीक्षाएं 19 अगस्त से शुरू होकर 01 सितम्बर, 2021 तक संचालित करवाई जा रही हैं। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर 02:00 बजे से सांय 4:30 बजे तक रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार डी0एल0एड0 परीक्षाएं 19 अगस्त से आरम्भ होकर 28अगस्त, 2021 तक दो सत्र में संचालित करवाई जाएगी। इन परीक्षाओं के आरम्भ होने का समय प्रात: 09:30बजे तथा सांयकाल में 02:00बजे से रहेगा। तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करेंं। परीक्षार्थियों को अपने साथ पारदर्शी हैड सैनेटाइजर एवं स्वयं के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।