कोविड टीकाकरण में 134 करोड़ लगे टीके, पिछले 24 घंटे में 6984 नए मामले आए

Covid Vaccination Sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 68 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 134 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 68 लाख 89 हजार 25 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 134 करोड़ 61 लाख 14 हजार 483 कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 6984 नए मामले सामने आए हैं।

देश में अभी 87,562 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.25 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत रही है। इसी अवधि में 8168 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 41लाख 46 हजार 931 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.38 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख 84 हजार 883 लोगों का कोरोना परीक्षण किए जाने के बाद अभी तक 65 करोड़ 88 लाख 47 हजार 816 लोगों का कोविड परीक्षण किया जा चुका है।

कोरोना खा गया है नेपाल के देश का बजट

नेपाल सरकार की एक रिपोर्ट ने देश में बढ़ रही आर्थिक मुश्किलों पर रोशनी डाली है। इसके मुताबिक कोरोना महामारी को संभालने के लिए नेपाल को बहुत बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी है। ऐसा दूसरे जरूरी मदों में कटौती करते हुए किया गया है। इसका खराब असर आने वाले समय पर होगा।

77 देशों में ओमीक्रॉन ने पसारे पैर

ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर लगातार सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है क्योंकि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इतनी तेजी से किसी भी वेरिएंट को उन्होंने फैलते हुए नहीं देखा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ओमीक्रॉन वेरिएंट ज्यादातर देशों में हो सकता है। अब तक 77 देशों ने ओमीक्रॉन के मामलों की जानकारी दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।