दक्षिण कोरिया में कोरोना के 148,443 नये मामले

Coronavirus Case

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 148,443 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 15,979,061 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में बुधवार को दर्ज हुये 195,419 मामलों के मुकाबले गुरुवार को सामने आये संक्रमितों की संख्या कम है, जबकि एक हफ्ते पहले यह संख्या 224,788 थी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि मामलों की संख्या में दोबारा हुई वृद्धि के बाद अब इनमें धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। यह वृद्धि ओमिक्रॉन और इसके सबवेरिएंट बीए.2 की वजह से हुई थी क्योंकि ये बेहद संक्रामक हैं। मार्च के महीने के बीचोबीच इसका प्रकोप काफी ज्यादा था। नये मामलों में से 24,976 सोल के रहने वाले हैं, जबकि 37,994 गियॉन्गी और 7,631 इंचियोन से हैं। वायरस का प्रसार गैर-महानगरीय क्षेत्रों में भी हुआ है। गैर-महानगरीय इलाकों में नये संक्रमितों की संख्या 77,807 है, जो कुल स्थानीय संचरण का 52.4 प्रतिशत है। इसी के साथ नये मामलों में से 35 बाहर से आये हुये लोगों में दर्ज हुये हैं, जिससे इस तरह के मामलों की संख्या अब 31,524 तक पहुंच गयी है।

गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या इस दौरान 962 आंकी गयी हैं, जो पिछले दिन से 52 कम है। पिछले 24 घंटे में 318 मौतें भी हुयी हैं, जिन्हें शामिल करते हुये अब तक कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 20,352 तक पहुंच गयी है। इस दौरान मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है। दक्षिण कोरिया में इस वक्त कोरोना रोधी टीके के दोनों डोज लगवा चुके लोगों की संख्या 44,519,842 है, जो कुल आबादी का 86.8 प्रतिशत है। इसी के साथ बूस्टर डोज ले चुके लोगों की संख्या 32,959,122 है, जो कुल आबादी का 64.2 प्रतिशत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।