हनुमानगढ़। जिला पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में जंक्शन, सदर व पीलीबंगा थाना पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग कार्यवाही करते हुए कुल 22 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस के अनुसार जंक्शन थाना की एसआई चुकां के नेतृत्व में गठित टीम रविवार रात्रि को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News
गश्त के दौरान टीम तंवर कॉलोनी में पहुंची तो वहां दो व्यक्ति संदिग्धावस्था में घूमते नजर आए। शक के आधार पर टीम ने दोनों व्यक्तियों को काबू कर तलाशी ली तो उनके पास 10.38 ग्राम हेरोइन मिली। टीम ने हेरोइन बरामद कर मौके से अमन कुमार (24) पुत्र विरेन्द्र बाजिया निवासी ठाकुर जी के मन्दिर के पास, चौटाला पीएस सदर डबवाली, हरियाणा व रहमत अली (38) पुत्र बाबू निवासी चक 12 एचएमएच, टिब्बी रोड, टाउन को गिरफ्तार किया। प्रकरण की तफ्तीश एसआई गजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं।
दूसरी कार्यवाही सदर थाना पुलिस ने की। थाना के एसआई हरबंश लाल के नेतृत्व में टीम रविवार देर शाम को गश्त करते हुए रोही जण्डावाली में चिश्तियां मोड पर बंद पड़ी दुकानों के सामने पहुंची तो वहां से जा रहे एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। टीम ने उक्त शख्स को डिटेन कर पूछताछ की तो उसकी पहचान शाकर (40) पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी गांव जण्डावाली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान शाकर के कब्जे से 3.64 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। टीम ने शाकर को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया। अनुसंधान थाना प्रभारी राकेश सांखला कर रहे हैं।
पीलीबंगा पुलिस ने पकड़ा चिट्टा तस्कर | Hanumangarh News
तीसरी कार्यवाही पीलीबंगा थाना पुलिस ने करते हुए एक तस्कर को करीब आठ ग्राम चिट्टा सहित पकड़ा। पुलिस के अनुसार पीलीबंगा थाना के एसआई वीरचन्द रविवार रात्रि को टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान टीम ने पीलीबंगा से गोलूवाला रोड स्थित केशव स्कूल के सामने कार्यवाही करते हुए हरदीप सिंह (33) पुत्र कौरसिंह निवासी वार्ड पांच, गांव खरलियां पीएस पीलीबंगा के कब्जे से 7.80 ग्राम हेरोइन बरामद की। हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच थाना प्रभारी जगदीश कड़वासरा कर रहे हैं।















