पंजाब सरकार ठोस और तरल कूड़े की संभाल करने वाली 23 पंचायतों को देगी 1-1 लाख रुपये का इनाम

Punjab government sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के जलापूर्ति एवं सेनिटेशन मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा है कि राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस रविवार (02 अक्टूबर) को होशियारपुर में मनाया जा रहा है तथा ठोस और तरल कूड़े की उचित संभाल करने वाली राज्य की 23 पंचायतों के खाते में 23 लाख रुपए ( एक लाख रुपए प्रति पंचायत) के इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। जिम्पा आज कहा कि तीन अन्य पंचायतों को भी 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। बेहतर कारगुजारी करने वाले अधिकारियों का भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता सम्बन्धी नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म और अन्य प्रस्तुतिकरण विशेष आकर्षन का केंद्र होंगी। उन्होंने कहा कि मान सरकार गाँवों में साफ और पेयजल की सप्लाई के लिए शानदार काम कर रही है। गाँवों में कूड़े की संभाल और प्रबंधन के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम दर्ज करवाया गया है। मौजूदा समय राज्य के पंद्रह जिलों होशियारपुर, मलेरकोटला, फरीदकोट, जालंधर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, पठानकोट, गुरदासपुर, एस. ए. एस. नगर, कपूरथला, मानसा, लुधियाना, मुक्तसर साहिब, पटियाला और एस. बी. नगर के सभी 8292 गाँवों में घर-घर साफ पानी दिया जा रहा है। इन 15 जिलों को भी समागम के दौरान सम्मानित किया गया।

क्या है मामला

मंत्री ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे पड़ाव की राज्य में शुरूआत कर दी गई। इस मिशन के अंतर्गत सभी गाँवों में ठोस और तरल अवशेष के प्रबंधन का उचित प्रबंध किया जायेगा। मार्च 2025 तक हरेक गाँव को ओडीऐफ पल्स ऐलान के लिए प्रयत्न तेज कर दिए गए हैं। ज्ञातव्य है कि 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक गाँवों में फैले कूड़े की सफाई और कूड़ा प्रबंधन के विषय पर मुहिम चला कर कई गतिविधियों को उत्साहित किया गया है। राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर जिम्पा मुख्य मेहमान तथा पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।