अपराधियों पर कार्रवाई: पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में 37 गिरफ्तार

ग्रामीण जोन के डीसीपी रवि कुमार ने अपराधियों की कमर तोड़ने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को चलाया विशेष अभियान

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के निर्देश पर पुलिस कमिश्नरेट गाज़ियाबाद में अपराधियों की कमर तोड़ने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण जोन में डीसीपी रवि कुमार ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने वारंटी, वांछित और जिला बदर सहित 37 अपराधियों को गिरफ़्तार किया हैं।

यह भी पढ़ें:– राशन डिपो धारकों ने विभिन्न मांगों के बारे कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

हरसांव स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स गाज़ियाबाद में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान ग्रामीण जोन के डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि अपराधियों की कमर तोड़ने और अपराध की स्थिति में नियंत्रण बनाए रखने, कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ग्रामीण जोन के जरिए चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत 37 अभियुक्तों की गिरफ्तारियां की गई हैं।दरअसल, इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण जोन की टीम ने 33 वारंटी, तीन वांछित और एक जिला बदर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया हैं । सबसे अधिक वारंटियों की गिरफ्तारियां थाना मुरादनगर पुलिस ने की हैं । उन्होंने कहा कि आगे की वैधानिक कार्यवाई सुनिश्चित की जा रही हैं।

बता दें कि पूर्व में भी चलाए गए अभियान के तहत भी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में ग्रामीण जोन के डीसीपी रवि कुमार की टीम ने मात्र 8 घंटों में 56 वारंटी और तीन वांछितों को गिरफ्तार किया था। वार्ता के दौरान एसीपी सदर मसूरी निमिष पाटिल, एसीपी वेवसिटी रवि प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।