सपा को झटका: 4 विधायक नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह और रमा निरंजन भाजपा में शामिल

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) के चार सदस्य (एमएलसी) नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह और रमा निरंजन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्यता ग्रहण कर ली।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा दिनेश शर्मा की मौजूदगी चारों एमएलसी भाजपा में शामिल हुये। इस मौके पर सिंह ने कहा कि भाजपा परिवार का हिस्सा बने चारों एमएलसी सपा के कद्दावर नेता रहे हैं। भाजपा में इनके आने से पार्टी के मजबूत जनाधार को और अधिक व्यापक बनाया जा सकेगा। उन्होंने चारों नेताओं से उनके क्षेत्र में सपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को भी भाजपा की नीतियों से जोड़ने की अपील की।

उप निर्वाचन आयुक्त ने की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

देश के उप निर्वाचन आयुक्त डा. चन्द्र भूषण कुमार ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुये राज्य निर्वाचन कार्यालय को प्रदेश की मतदाता सूची में लैंगिक अनुपात को समानता की ओर ले जाने के लिये महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के उपाय करने को कहा। यहां स्थित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में हुयी अहम बैठक में डा कुमार ने निर्वाचन अधिकारियों को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया।

इस दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी प्रभावी निगरानी करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश में 18 से 19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाय। साथ ही मतदाता सूचियों में लैंगिक अनुपात को सुधारने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक कर इनकी भागीदारी बढ़ायी जाये।

बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी

उन्होंने इसके लिये जिलेवार एवं बूथवार विश्लेषण करके प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करने कर निर्देश दिया। डा कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आयोग द्वारा सुनिश्चित की गयी सुगम व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जायें।

उन्होंने मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था को 50 प्रतिशत से भी अधिक करने के लिए तैयारियों के लिए जरूरी व्यवस्था करने को कहा। डा. कुमार ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी जरूरी डाटाबेस शीघ्र तैयार करने को कहा। उन्होंने बताया कि अब मतदाता पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजे जा रहे हैं। साथ ही डा कुमार ने चुनाव में धन बल के प्रयोग को नियंत्रित करने के लिए व्यय निगरानी व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी नोडल विभागों को जरूरी एक्सपेन्डीचर मॉनीटरिंग प्लान पर कार्य करने के निर्देश दिये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।