5 दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर शुरू

  • अलग-अलग राज्यों सांस्कृतिक विरासत व कल्चर को करेंगे सांझा
  • सभी प्रतिभागी स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर हलवे का चखेंगे स्वाद

सरसा (सच कहँू न्यूज)। दा सरसा स्कूल में भारत स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपने अपने प्रदेश की वेशभूषा में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इससे पहले शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार व जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एवं जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने किया। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में करीबन 20 अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागी भाग ले रहे है। प्रत्येक टीम में 32 प्रतिभागी है। जिनमें 16 लड़के व 16 लड़कियां शामिल है। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी बूटाराम, आरओसी शिवांगी सक्सेना, एएसओसी रूपा सपरा, नीलम गिल, सरोज फरीदाबाद, शिविर के आलओवर इंचार्ज सुखदेव सिंह ढिल्लों, नोडल अधिकारी डा. इंद्रसेन, प्रोग्राम कोओर्डिनेटर ऊषा गुप्ता व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– चार जिलों के पंचायत चुनाव में 70 प्रतिशत वोटिंग

हरियाणा के व्यंजनों का स्वाद चाखेंगे प्रतिभागी

प्रतिभागी हरियाणा के मशहूर व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। इनके लिए मुख्य रूप से स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर हलवा इन्हें दिया जाएगा। इसके अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों को मद्देनजर रखते हुए हरियाणवी खाने के साथ-साथ उनके खाने का भी मिश्रण किया गया। जिनमें सुबह नाश्ते में परांठे के साथ पोहा दिया जाएगा। इसके अलावा लंच और डीनर में दाल, चावल, रोटी व सब्जी का स्वाद चखेंगे।

शिविर में आज यह होंगे कार्यक्रम:

  • 5 दिवसीय शिविर के दूसरे दिन बुधवार को सभी राज्यों

की एकीकरण मार्च प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसके अलावा भारत के त्यौहारों को उनके राज्यों में किस प्रकार मनाया जाता है, को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ में राज्यों के लोकगीत की प्रतियोगिता होगी। अंत में सभी की बैठक होगी।

  • कल शहर में प्रतिभागी निकालेंगे झांकी

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के दौरान 24 नवंबर को सभी प्रदेशों के प्रतिभागी अपने-अपने प्रदेश के ध्वज के साथ शहर में झांकी निकालेंगे। यह झांकी लालबत्ती चौक से शुरू होगी और सुभाष चौक, भगत सिंह चौक व परशुराम चौक से होते हुए टाउन पार्क लाल बत्ती चौक पर आकर समाप्त होगी। इस झांकी में सभी अपने-अपने प्रदेश के कल्चरल को प्रदर्शित करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।