देश के बड़े कोरोना हॉटस्पाट अहमदाबाद में साबरमती नदी के 5 पुल किए गए बंद

 अन्य कदमों के जरिए नियंत्रण का प्रयास

( Sabarmati in Ahmedabad)

अहमदाबाद (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण का एक बड़ा हॉटस्पॉट बन कर उभरे गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में प्रशासन ने आज से महानगर के बीचो बीच बहने वाली साबरमती नदी पर बने सात में से पांच पुलों को आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है तथा कई अन्य एहतियाती कदम भी उठाए हैं। ( Sabarmati in Ahmedabad) गुजरात में अब तक 5000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 262 मौतें हुई हैं जिनमें से 70 प्रतिशत से अधिक यानी 3500 से भी ज्यादा मामले अकेले अहमदाबाद के हैं।

  • यहां अब तक 185 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
  • गुजरात में पहले मामले की पुष्टि 19 मार्च को हुई थी।
  • पहली मौत सूरत में 22 मार्च को हुई थी।

अहमदाबाद महानगरपालिका के कमिश्नर आईएएस अधिकारी विजय नेहरा ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि शहर के 48 में से अब तक केवल आठ वार्ड ही अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र और कंटेंनमेंट जोन करार दिए गए थे पर आज से दो और वार्ड गोमतीपुर तथा मणिनगर को भी शामिल करने से इनकी संख्या बढ़ कर 10 हो गयी है। अल्पसंख्यक बहुल जमालपुर वार्ड के लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि अब तक शहर में हुई कुल मौतों में से 33 प्रतिशत अकेले वहां ही हुई हैं। कुल संक्रमितों का एक बड़ा हिस्सा भी वहीं से हैं। केवल दो पुल एलिस ब्रिज और सुभाष ब्रिज को ही चालू रखा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।