निवेशकों के डूबे 8.47 लाख करोड़

investors sachkahoon

मुंबई l रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न संकट के कारण आज शेयर (Investors) बाजार में हुयी भारी बिकवाली से निवेशकों के 847160.93 करोड़ रुपये डूब गये। दो कारोबारी दिवसों में हुयी बिकवाली से अब तक निवेशकों को 12.38 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

शेयर (Investors) बाजार में तीन फीसदी की गिरावट रही जिससे यह निवेशकों को यह नुकसान हुआ है। पिछले सत्र में हुयी बिकवाली से करीब चार लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और आज की बिकवाली में 8.47 लाख का घाटा हुआ।

बीएसई का बाजार पूंजीकरण गत शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर 26389886.35 करोड़ रुपये था जो आज की बिकवाली के बाद 847160.93 करोड़ रुपये गिरकर 25542725.42 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह से निवेशकों को यह नुकसान हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।