गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के साथ हुई झड़पों में 83 फिलीस्तीनी घायल

Skirmishes

रामल्लाह (एजेंसी)

गाजा पट्टी सीमा पर इजरायली सेना के साथ हुई ताजा झड़पों में 83 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए हैं। फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के साथ हुई ताजा झड़पों में 83 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए।

सभी 83 फिलीस्तीनी नागरिक गोली लगने से घायल हुए हैं। इसके अलावा पूर्वी गाजा में आंसू गैस के कारण भी दर्जनों लोगों ने सांस लेने में समस्या होने एवं दम घुटने की शिकायत की है। गौरतलब है कि 30 मार्च 2018 से फिलीस्तीनी नागरिक ‘द ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ के तहत बड़े पैमाने पर गाजा सीमा पर इजरायल विरोधी प्रदर्शन आयोजित कर रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।