एलियंस के बारे में सटीक जानकारी जुटाएगा नासा, पूज्य गुरू जी ने फिल्मों में पहले ही बता चुके हैं एलियन की मौजूदगी

Aliens

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने उड़नतश्तरी (यूएफओ) के संबंध में और अधिक पुख्ता तथा सटीक जानकारी के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम गठित किये जाने की घोषणा की है। ‘खलीज टाइम्स’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नासा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस अध्ययन के दौरान वैज्ञानिकों की नजर उपलब्ध आंकडों को पहचानने, भविष्य में इनके बारे में आंकडेÞ एकत्र करने के सबसे अच्छे तरीकों और इन सूचनाओं का इस्तेमाल करके यूएफओ के संबंध में आधुनिक वैज्ञानिक समझ विकसित करने पर रहेगी। डेविड स्पेरगेल को नासा ने इस टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

डेविड प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के एक वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता डेनिएल इवांस को इस अध्ययन के लिए योजना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस टीम में इस आने वाले महीनों में वैज्ञानिकों के एक दल को शामिल किया जायेगा। इवांस के अनुसार तब से लेकर नौ महीने के भीतर जो भी जानकारी मिलेगी उसकी एक सार्वजनिक रिपोर्ट तैयार की जायेगी। गौरतलब हैं कि एलियंस के बारे में हमारे धर्मों के पवित्र ग्रन्थों में हजारों साल पहले लिखा हुआ है कि पृथ्वी के अलावा भी सैकड़ों अन्य ग्रहों पर जीवन है, जिसका उल्लेख पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने सत्संगों में अनेक बार किया है।

यह भी पढ़े – पृथ्वी पर एलियंस ने दी थी दस्तक!

यह भी पढ़े – क्या सच में एलियंस धरती पर कर सकते हैं तबाही, वैज्ञानिक लोएब ने किया खुलासा

यह भी पढ़े – क्या सच में एलियंस हैं? जानें नासा के वैज्ञानिकों की जुबानी

यह भी देखे – डॉ. एमएसजी ने भी बनाई हैं एलियंस पर फिल्म

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here