नकली, बदबूदार,सडी मिठाई बेचकर लोगों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

Greater Noida
Greater Noida नकली, बदबूदार,सडी मिठाई बेचकर लोगों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

ग्रेटर नोएडा: सच कहुं (भंवर सिंह भाटी) । आज सिकंदराबाद में हिन्दुओं के इस पावन जन्माष्टमी व्रत पर मिठाई विक्रेताओं ने थोड़े से लालच के चक्कर में लोगों की जिंदगी की परवाह न करते हुए पुरानी,सडी, बदबूदार मिठाई लोगों को धड़ल्ले से बेच रहे है और अभी तक इस तरफ प्रशासन ने भी कोई गौर नहीं किया है ।

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में नामी गिरामी सिंघल स्वीट हाउस पर धड़ल्ले से नकली, पुरानी ,बदबूदार मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों को दुकानदार थोडे से लालच के चक्कर में आकर दुकान पर बेच रहे हैं इन्हें कोई भी चिंता नहीं है कि इस मिठाई के खाने से लोगों की जिंदगी भी जा सकती है। शासन प्रशासन का भी इधर कोई ध्यान नहीं है ऐसा लग रहा है जैसे की प्रशासन ने ऐसा करने के लिए पूरी छूट दे रखी है। अन्यथा ऐसी खाने की सामग्री ऐसे में नहीं बेच सकते खैर जो कुछ भी हो लोगों की जिंदगी का इनकी नजर में कोई मोल नहीं रह गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here